Nokia XR21: नोकिया के पावरफुल स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए Nokia XR21 एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने इस फोन को पिछले महीने यूके में लॉन्च किया था और अब यह यूएस में पेश किया गया है। फोन कई धांसू फीचर्स और पावरफुल स्पेसिफिकेशन के साथ आता है। चलिए इसके खासियतों पर एक नजर डालते हैं…
Nokia XR21 के स्पेसिफिकेशन्स
यह HMD Global का लेटेस्ट रग्ड स्मार्टफोन है। डिवाइस MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन, IP68-रेटेड वाटर रेसिस्टेंस और इसे IP69K रेटिंग सर्टिफिकेशन भी प्राप्त है। स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास विक्टस-प्रोटेक्टेड एलसीडी डिस्प्ले मिलता है जिसका साइज 6.49 इंच है। यह डिस्प्ले FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 550 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और दो प्रोग्रामेबल बटन हैं।
कैमरे की बात करें तो नोकिया के इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 64MP के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है। रात में फोटोग्राफी के लिए इसमें एक LED फ्लैश यूनिट भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा है।
ये भी पढ़ेंः स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 के साथ Honor X50 जल्द होगा लॉन्च, सामने आए स्पेसिफिकेशन
यह स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 6GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। डिवाइस 4,800mAh की पावरफुल बैटरी से लैस है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 OS पर चलता है। ब्रांड ने फोन के लिए तीन साल का OS और चार साल का सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है।
कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर Nokia XR21 में लाउड स्टीरियो स्पीकर, एक 3.5mm जैक, एक USB-C पोर्ट, NavIC, 5G, WiFi और ब्लूटूथ 5.1 जैसे ऑप्शन मिलते हैं।
क्या है कीमत?
कीमत की बात करें तो Nokia US की वेबसाइट पर यह $500 में उपलब्ध होगा। इसे मिडनाईट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। लॉन्च ऑफर के तहत नोकिया नॉइज-कैंसलिंग ईयरबड्स मुफ्त में दे रही है।
फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ये जानकारी नहीं दी है कि नोकिया एक्स आर 21 को भारतीय बाजार में कब तक लॉन्च किया जाएगा। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो ब्रांड इस फोन को भारत में 18 अक्टूबर को लॉन्च कर सकता है।