Nokia 5G Phone: नोकिया बाजार में करेगा धमाका! लॉन्च करने वाला है ये धाकड़ 5जी फोन
Nokia 5G Phone: नोकिया बाजार में करेगा धमाका! लॉन्च करने वाला है ये धाकड़ 5जी फोन
Nokia 5G Phone: दिग्गज स्मार्टफोन ब्रांड नोकिया भारतीय ग्राहकों में पैठ बनाने के लिए अपना नया धाकड़ स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। नोकिया के इस अपकमिंग फोन का नाम Nokia X30 5G है। कंपनी ने अपने इस फोन की लॉन्चिंग डेट का भी खुलासा कर दिया है। फोन धांसू फीचर्स के साथ दस्तक देगा। चलिए विस्तार से जानते हैं नोकिया के इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और लॉन्चिंग डेट के बारे में...
कब लॉन्च होगा Nokia X30 5G?
नोकिया ने अपने इस स्मार्टफोन को पिछले साल सितंबर में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। अब कंपनी इसे भारतीय मार्केट में पेश करने की तैयारी में है। नोकिया के भारतीय वेरिएंट में भी सेम स्पेसिफिकेशन्स मिलेगा। कंपनी ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी है कि इस स्मार्टफोन को 20 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: मात्र 1,199 रुपये में खरीदें Realme C35 स्मार्टफोन, फ्लिपकार्ट पर भारी छूट
Nokia X30 5G के स्पेसिफिकेशन्स
यह 5जी स्मार्टफोन (Nokia 5G Phone) इको-फ्रेंडली है और यह 100 पर्सेंट रिसाइकिल्ड एल्यूमीनियम और 65 पर्सेंट रिसाइकिल्ड प्लास्टिक से बना है। Nokia X30 5G में 6.43-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो FHD+ रेजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और सेंटर-अलाइन्ड पंच-होल कटआउट के साथ आता है। डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन और IP67-सर्टिफाइड वाटरप्रूफ से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट 6GB+128GB और 8GB+256GB रैम और स्टोरेज वैरिएंट में आता है।
ये भी पढ़ें: आईफोन, सैमसंग सहित अन्य धाकड़ स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर, फ्लिपकार्ट पर मची लूट
Nokia X30 5G Phone के कैमरा और बैटरी
कैमरे की बात की जाए तो फोटोग्राफी के लिए रियलमी एक्स 30 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन को पावर देने लिए इसमें 4,200mAh की बैटरी दी गई है जो 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
अभी पढ़ें - टेक - ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.