TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Nokia T21: नोकिया ने लॉन्च किया धांसू टैबलेट, जानें कीमत-फीचर्स

Nokia T21: दिग्गज टेक कंपनी नोकिया ने अपने नए टैबलेट Nokia T21 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस नए टैबलेट को पिछले साल लॉन्च हुए Nokia T20 के अपडेटेड वर्जन के तौर पर पेश किया है। Nokia T21 धांसू फीचर्स से लैस है। इसमें 10.36 इंच की 2K डिस्प्ले दी गई है। चलिए […]

Nokia T21 Tablet
Nokia T21: दिग्गज टेक कंपनी नोकिया ने अपने नए टैबलेट Nokia T21 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस नए टैबलेट को पिछले साल लॉन्च हुए Nokia T20 के अपडेटेड वर्जन के तौर पर पेश किया है। Nokia T21 धांसू फीचर्स से लैस है। इसमें 10.36 इंच की 2K डिस्प्ले दी गई है। चलिए विस्तार से जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में...

Nokia T21 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

नोकिया के इस नए टैबलेट में 10.36 इंच की 2K LCD डिस्प्ले मिलती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 5:3 है और ब्राइटनेस 360 निट्स है। इसके साथ Widevine L1 का सपोर्ट मिलता है जिससे यूजर्स Netflix HD के वीडियो देख सकते हैं। कैमरे की बात की जाए तो इसमें 8MP का रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। कैमरे के साथ ऑटोफोकस और LED फ्लैश लाइट का सपोर्ट दिया गया है। टैब में 8200mA की बैटरी के साथ 18W की चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। दावा है कि इसकी बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद 3 दिनों तक चल सकती है। ये भी पढ़ें: 7000 रुपये से भी कम में खरीदें iQOO Neo 6, अमेजन पर बंपर डिस्काउंट प्रोसेसर के तौर पर इसमें Unisoc T612 प्रोसेसर दिया गया गया है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Nokia T21 में डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ OZO स्पेशियल ऑडियो का भी सपोर्ट है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, 4G, GPS, NFC, USB Type-C और 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट दिया गया है।

Nokia T21 की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने Nokia T21 को Wi-Fi और Wi-Fi + LTE दोनों वेरिएंट में लॉन्च किया है। वाई-फाई वेरियंट की कीमत 17,999 रुपये है। जबकि, वाई-फाई के साथ LTE वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है। दोनों वेरिएंट में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलता है। टैबलेट चारकोल ग्रे कलर में उपलब्ध है। ये भी पढ़ें: वनप्लस लॉन्च करेगा धाकड़ 5जी फोन, मिलेगा DSLR जैसा कैमरा आपको बता दें कि इस नए टैबलेट की बिक्री 22 जनवरी से शुरू होगी। अगर आप इस धांसू टैब को प्री-बुक करते हैं तो आपको 1,999 रुपये का फ्लिप कवर फ्री में मिलेगा। अभी पढ़ें - टेक - ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.