TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

6.3 inch HD+ डिस्प्ले के साथ Nokia C12 भारत में लॉन्च, कीमत 6 हजार रुपये से भी कम

Nokia C12: एचएमडी ग्लोबल ने भारतीय मार्केट में एक नया एंट्री लेवल फोन नोकिया C12 को लॉन्च किया है। स्मार्टफोन 2GB वर्चुअल रैम के साथ आता है और एक एर्गोनोमिक डिजाइन को सपोर्ट करता है। यूनिसोक चिपसेट द्वारा संचालित, नोकिया सी12 में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने इस फोन की कीमत […]

Nokia C12 launched in India
Nokia C12: एचएमडी ग्लोबल ने भारतीय मार्केट में एक नया एंट्री लेवल फोन नोकिया C12 को लॉन्च किया है। स्मार्टफोन 2GB वर्चुअल रैम के साथ आता है और एक एर्गोनोमिक डिजाइन को सपोर्ट करता है। यूनिसोक चिपसेट द्वारा संचालित, नोकिया सी12 में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने इस फोन की कीमत भी बेहद कम रखी है। चलिए इस नए एंट्री लेवल फोन के बारे में जानते हैं सबकुछ...

Nokia C12: कीमत और उपलब्धता

कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को भारत में 5,999 रुपये में पेश की है। इसकी सेल 17 मार्च से शुरू होगी। ग्राहक इसे शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीद सकेंगे। फोन अभी तीन कलर ऑप्शन- डार्क सियान, चारकोल और लाइट मिंट कलर में लॉन्च हुआ है। चलिए इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं...

Nokia C12 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

नोकिया सी12 में 6.3 इंच का HD+ डिस्प्ले देखने को मिलता है। यह डिस्प्ले 1600X720 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है। डिस्प्ले के ऊपर की तरफ वॉटरड्रॉप नॉच और नीचे की तरफ मोटी चिन है। वहीं फोन में IP52 रेटेड डस्ट और स्प्लैश प्रूफ भी दिया गया है। 2GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन प्रोसेसर 1.6GHz Unisoc SC9863A चिपसेट से लैस है। हैंडसेट एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड है। ये भी पढ़ेंः Lapcare के इस स्पीकर के सामने DJ फेल, कीमत भी बजट में

कैमरा और बैटरी

कैमरे की जहां तक बात है, कंपनी की ओर से Nokia C12 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है। यानी आप इसकी बैटरी को मोबाइल से बाहर भी निकाल सकते हैं। वहीं, नोकिया ने अपने इस नए स्मार्टफोन में ढेर सारे कनेक्टिविटी फीचर्स दिया है। जिसमें डुअल सिम, एक 3.5mm हेडफोन जैक, 4G VoLTE, वाईएफआई, ब्लूटूथ, GPS और माइक्रो USB पोर्ट जैसे ऑप्शन शामिल हैं। ये भी पढ़ेंः Galaxy F04 को लॉन्च करने के बाद सैमसंग F सीरीज में लॉन्च करेगा एक और धांसू फोन, कीमत आई सामने

इन फोन्स से होगा टक्कर

भारतीय बाजार में Nokia C12 का टक्कर Redmi A1, Realme C30 और Tecno Spark Go 2023 से होगा।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.