TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

बाजार में धमाल मचाने आ गए Nokia के दो नए फीचर फोन, बिना इंटरनेट होगी पेमेंट

Nokia 105 (2023), Nokia 106 4G Launch Price In India: नोकिया ने भारतीय बाजार में अपने दो नए फीचर फोन Nokia 105 (2023) और Nokia 106 4G को लॉन्च किया है। फोन भारत के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सिस्टम सपोर्ट के साथ आते हैं। यानी ग्राहक इन फोन्स के जरिए बिना इंटरनेट एक्सेस के भी […]

Nokia 105 (2023), Nokia 106 4G Launch Price In India: नोकिया ने भारतीय बाजार में अपने दो नए फीचर फोन Nokia 105 (2023) और Nokia 106 4G को लॉन्च किया है। फोन भारत के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सिस्टम सपोर्ट के साथ आते हैं। यानी ग्राहक इन फोन्स के जरिए बिना इंटरनेट एक्सेस के भी 123PAY का उपयोग करके तत्काल भुगतान कर सकते हैं। चलिए विस्तार से इन दोनों फोन्स के बारे में जानते हैं...

Nokia 105 (2023), Nokia 106 4G की भारत में क्या है कीमत?

सबसे पहले दोनों फोन की कीमत की बात करें तो HMD ग्लोबल ने नोकिया 105 (2023) को भारतीय बाजार में 1,299 रुपये की कीमत के साथ पेश की है। यह चारकोल, सियान और रेड टेराकोटा कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। दूसरी ओर, नोकिया 106 4G को चारकोल और ब्लू कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है और इसकी कीमत 2,199 रुपये रखी गई है।

Nokia 105 (2023), Nokia 106 4G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

नोकिया 105 (2023) में 120 x 160 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ 1.8-इंच TFT LCD दिया गया है, जबकि नोकिया 106 4G में 1.8 इंच का IPS LCD पैनल है। बैटरी के मोर्चे पर नोकिया 105 (2023) में 1,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे लेकर दावा किया गया है कि यह 12 घंटे का टॉक टाइम और 22 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देती है। दूसरी ओर, नोकिया 106 4G में 1,450mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है जो स्टैंडबाय मोड में कुछ हफ्ते तक चल सकती है। माइक्रो यूएसबी पोर्ट का उपयोग करके दोनों फोन को चार्ज किया जा सकता है। इनमें 3.5mm हेडफोन जैक का भी सपोर्ट मिलता है। ये भी पढ़ेंः Realme 11 Pro series की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव, मिलेगा 200MP का कैमरा दोनों फोन सीरीज 30+ (S30+) ऑपरेटिंग सिस्टम पर बूट होते हैं, जिसे विशेष रूप से नोकिया फीचर फोन के लिए डिजाइन किया गया है। नोकिया 105 2G कनेक्टिविटी के साथ आता है, जबकि नोकिया 106 4G LTE को सपोर्ट करता है। दोनों डिवाइस IP52 वाटर रेजिस्टेंस से सर्टिफाइड हैं। दोनों फोन में वायरलेस एफएम रेडियो का भी सपोर्ट मिलता है। इन सब के अलावा Nokia 106 4G आपको अपना माइक्रोएसडी कार्ड डालकर MP3 फाइल चलाने की भी अनुमति देता है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.