TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

लॉन्च से पहले Motorola Razr 40 Ultra के स्पेसिफिकेशन का खुलासा, 1 जून को देगा दस्तक

Motorola Razr 40 Ultra Launch: मोटोरोला अपने नए स्मार्टफोन Motorola Razr 40 Ultra को कल यानी 1 जून को पेश करने वाला है। ऐसे में लॉन्चिंग डेट नजदीक आने की वजह से यह सुर्खियों में बना हुआ है। इस बीच लॉन्च से पहले एक दिन पहले इसके फुल स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। Motorola Razr 40 […]

Motorola Razr 40 Ultra Launch: मोटोरोला अपने नए स्मार्टफोन Motorola Razr 40 Ultra को कल यानी 1 जून को पेश करने वाला है। ऐसे में लॉन्चिंग डेट नजदीक आने की वजह से यह सुर्खियों में बना हुआ है। इस बीच लॉन्च से पहले एक दिन पहले इसके फुल स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं।

Motorola Razr 40 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

इस स्मार्टफोन में यह 6.9 इंच का FlexView pOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो FHD+ रेजोल्यूशन, 22:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 165Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ ऑफर करता है। बाहर की तरफ, इसमें 3.6 इंच का क्विक व्यू पोलेड डिस्प्ले होगा जो 144Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा और इसमें गोरिल्ला ग्लास 7 प्रोटेक्शन होगा। सिक्योरिटी के लिए लिहाज से फोन में फेस अनलॉक और साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। रेजर 40 अल्ट्रा में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होने की उम्मीद है। वहीं, इसके बैक पैनल में f/1.5 अपर्चर वाला OIS इनेबल्ड 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर होगा। डिवाइस Android 13 के नियर-स्टॉक वर्जन पर चलेगा। ये भी पढ़ेंः Samsung Galaxy F54 5G की कीमत और स्पेक्स लीक, 6 जून को भारत में होगा लॉन्च हुड के तहत, रेजर 40 अल्ट्रा में स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट और यह 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। डिवाइस को पावर देने के लिए 3,800 mAh की बैटरी मिलने की संभावना है। यह बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग और 5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर रेजर 40 अल्ट्रा में डुअल सिम (नैनो सिम + eSIM), 5जी, वाई-फाई 6ई, एनएफसी, जीपीएस, एक यूएसबी-सी जैसे कई अन्य ऑप्शन्स होंगे। यह तीन कलर ऑप्शन्स- इंफिनिटी ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू और विवा मैजेंटा में उपलब्ध हो सकता है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.