TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Motorola Razr 40 की कीमत गलती से हो गई लीक, जानें कैसे होगा आगामी फोल्डेबल फोन

Motorola Razr 40 Launch Date Price in India: मोटोरोला का लेटेस्ट फोल्डेबल फोन भारत में आने के लिए तैयार है। भारत में 3 जुलाई को मोटोरोला रेजर 40 को लॉन्च कर दिया जाएगा। हालांकि, इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले कीमत का खुलासा हो गया है। ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया ने गलती से मोटोरोला रेजर 40 […]

Motorola Razr 40 Launch Date Price in India: मोटोरोला का लेटेस्ट फोल्डेबल फोन भारत में आने के लिए तैयार है। भारत में 3 जुलाई को मोटोरोला रेजर 40 को लॉन्च कर दिया जाएगा। हालांकि, इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले कीमत का खुलासा हो गया है। ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया ने गलती से मोटोरोला रेजर 40 की कीमत को लिस्ट कर दिया। साथ में ऑफर्स के बारे में भी खुलासा कर दिया है। अमेजन से ये गलती 28 जुलाई, बुधवार को हुई, जब कंपनी ने मोटोरोला रेजर 40 की लिस्टिंग करने के साथ कीमत का खुलासा कर दिया है।

Motorola Razr 40 Price (Leaked)

मोटोरोला रेजर 40 की कीमत को अमेजन इंडिया ने गलती से रिवील कर दिया है। लिस्टिंग के मुताबिक मोटोरोला रेजर 40 फोल्डेबल फोन की शुरुआती कीमत 59,999 रुपये से शुरू होगी। मोटोरोला रेजर 40 सीरीज में मोटोरोला रेजर 40 और मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा शामिल होगा। ये अभी पढ़ें- Jio दे रहा है कमाल का प्लान, एक बार रिचार्ज करके मिलेगी सालभर की छुट्टी! बता दें कि चीन में मोटोरोला रेजर 40 पहले से उपलब्ध है। यहां इसके तीन वेरिएंट उपलब्ध हैं। इसके 8GB + 128GB की कीमत CNY 3,999 यानी करीब 46,000 रुपये है। इसके अलावा 8GB + 256GB की कीमत CNY 4,299 यानी करीब 49,000 रुपये) और 12GB + 256GB की कीमत CNY 4,699 यानी करीब 54,500 रुपये है। ऑफर्स की बात करें तो अमेजन पर आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर छूट मिल रही है। आप इनमें से किसी भी एक कार्ड को यूज करके 10 प्रतिशत छूट का फायदा उठा सकते हैं।

Motorola Razr 40 Specs

भारत में मोटोरोला रेजर 40 को 6.9-इंच pOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्क्रीन मिलेगी। ये फोन स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 SoC प्रोसेसर के साथ होगा, जिसे 12GB रैम के साथ जोड़ा जाएगा। कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में प्राइमरी सेंसर 64MP और दूसरा अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर 12MP कैमरे के साथ होगा। फ्रंट में 32MP का सेल्फी और वीडियो चैट कैमरा होगा। इस फोन में 4,200mAh की बैटरी मिलेगी, जिसमें 33W टर्बो चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। ये अभी पढ़ें- टेक-ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.