5000mAh बैटरी, 6GB रैम के साथ Motorola Defy 2 लॉन्च, जानें कीमत-स्पेसिफिकेशन्स
Motorola Defy 2
Motorola Defy 2: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने अपना नया स्मार्टफोन मोटोरोला डेफी 2 को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जो120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। कंपनी का यह एक रग्ड फोन है। चलिए विस्तार से जानते हैं मोटोरोला के इस नए स्मार्टफोन की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
Motorola Defy 2 की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो कंपनी ने अपने मोटोरोला Defy 2 को 599 डॉलर (लगभग 50,000 रुपये) में लॉन्च किया है। इसकी सेल साल की दूसरी तिमाही में शुरू हो सकती है। डिवाइस को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। फोन को नॉर्थ अमेरिका, लैटिन अमेरिका और कनाडा में खरीद के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, मोटोरोला ने अभी तक आधिकारिक तौर पर ये जानकारी नहीं दी है कि यह फोन भारत में कब उपलब्ध होगा। अब आइये मोटोरोला डेफी 2 के स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर डालते हैं।
ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy A14 4G बाजार में जल्द दे सकता है दस्तक, धांसू फीचर्स से होगा लैस
ऐसे हैं Motorola Defy 2 के स्पेसिफिकेशन्स
जैसा कि हमने उपर बताया मोटोरोला का यह एक रग्ड फोन है। यानी कंपनी ने Motorola Defy 2 को कठिन से कठिन परिस्थितियों को झेलने के लिए डिजाइन किया है। मोटोरोला डेफी 2 में 6.6 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है। फोन MediaTek Dimensity 930 चिपसेट से लैस है। जिसे 6 जीबी रैम और 128 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Nokia X305G पर 24,000 रुपये तक की छूट! जल्द खरीदें…
Motorola Defy 2 के कैमरा और बैटरी
कैमरे की बात करें तो Motorola के इस नए धांसू स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपर रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।
ये भी पढ़ें: Vivo V27 Pro की कीमत लीक, भारत में इस दिन होगा लॉन्च
हैंडसेट Android 12 OS के साथ आता है, जिसके लिए कंपनी ने 2 साल तक ओएस अपडेट और पांच साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने की बात कही है। जानकारी के लिए बता दें कि मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने से पहले साल 2021 में Motorola Defy को लॉन्च किया था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.