Motorola का बड़ा धमाका! भारत में लॉन्च किया धाकड़ स्मार्टफोन, कीमत भी कम
Moto G73 5G
Moto G73 5G: मोटोरोला ने अपने G सीरीज के नए स्मार्टफोन मोटो G73 5G को भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत भारत में 20 हजार रुपये से भी कम रखी है। ऐसे में अगर आप भी इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे इसे 16 मार्च से ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। मोटो जी 73 को धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का कैमरा के साथ 5000mAh क्षमता वाली दमदार बैटरी देखने को मिलेगी।
मोटो जी 73 5जी स्मार्टफोन उन ग्राहकों के बेहतर हो सकता है, जो कम कीमत एक धांसू फीचर्स वाला स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं। इस फोन को दो कलर ऑप्शन- लूसेंट वाइट और मिडनाइट ब्लू कलर में पेश किया गया है। चलिए इस फोन में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालते हैं...
ऐसे हैं Moto G73 5G के स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल HD+ रिजॉल्यूशन वाला IPS LCD डिस्प्ले ऑफर करती है। यह डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश-रेट के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 930 प्रोसेसर दिया गया है। ओएस की बात करें तो हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड है। फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसके इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः बस करना होगा ये काम! Oppo Find N2 Flip पर मिलेगा भारी डिस्काउंट, भारत में 13 मार्च को होगा लॉन्च
Moto G73 5G में मिलेगा 50 मेगापिक्सल का कैमरा
कैमरे की बात की जाए तो कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Moto G73 5G में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी है। यह बैटरी 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
ये भी पढ़ेंः 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Redmi 12C लॉन्च, कीमत 8 हजार रुपये से भी कम
Moto G73 5G की भारत में क्या है कीमत?
कीमत की जहां तक बात है तो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मोटोरोला के इस स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने 18,999 रुपये रखी है। फोन की बिक्री 16 मार्च से शुरू होगी, जिसमें इसे 16,999 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर खरीदा जा सकेगा।
अभी पढ़ें - टेक - ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.