TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

यूरोप के बाद भारत में तहलका मचाने आ रहा Moto G73 5G फोन, कीमत होगी बेहद कम

Moto G73 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला अपनी G सीरीज में एक नया फोन मोटो G73 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है। मोटोरोला के इस नए फोन को मोटो G72 4G के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जा सकता है। फ्लिपकार्ट ने इस अपकमिंग फोन की लॉन्चिंग डेट का भी खुलासा कर […]

Moto G73 5G
Moto G73 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला अपनी G सीरीज में एक नया फोन मोटो G73 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है। मोटोरोला के इस नए फोन को मोटो G72 4G के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जा सकता है। फ्लिपकार्ट ने इस अपकमिंग फोन की लॉन्चिंग डेट का भी खुलासा कर दिया है। भारतीय बाजार में यह फोन 10 मार्च को दस्तक दे सकता है। बता दें कि नोकिया ने इस स्मार्टफोन को जनवरी 2023 में यूरोप में लॉन्च किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि भारतीय वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स यूके में लॉन्च हुए फोन के समान होंगे। चलिए विस्तार से जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ...

ऐसे हैं Moto G73 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। यह स्क्रीन 120Hz के रिफ्रेश रेट और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो को सपोर्ट करेगा। फोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 930 चिपसेट दे रही है। ये भी पढ़ेंः महिला दिवल पर अपनों को गिफ्ट करें सैमसंग के ये 5 बेहतरीन स्मार्टफोन, कीमत भी बजट में कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे मिलेंगे। जिसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल होगा। वहीं, फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। सिक्योरिटी के लिहाज से फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलेंगे। हैंडसेट को पावर देने के लिए कंपनी की ओर से 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये भी पढ़ेंः Vivo V27 Series भारत में लॉन्च, मिलेगा 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा, कीमत भी कम

Moto G73 5G की भारत में कितनी होगी कीमत?

कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर मोटोरोला के इस फोन में के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप C 2.0 जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। मोटोरोला ने यूरोप में इस फोन को 310 पाउंड (करीब 30 हजार रुपये) में लॉन्च किया है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक ये जानकारी नहीं दी है कि भारत में इस फोन को किस प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया जाएगा। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि कंपनी इस फोन को भारतीय मार्केट में 20 हजार रुपये के आसपास के प्राइस टैग के साथ पेश कर सकती है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.