50MP कैमरा से लैस Moto G13 पर भारी छूट, 10 हजार से भी कम में खरीदें
Moto G13 Bumper Discount Offer: नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। मोटोरोला के धाकड़ स्मार्टफोन Moto G13 पर भारी डिस्काउंट के साथ बंपर ऑफर मिल रहा है। शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से इस 50MP कैमरा वाले फोन को 10,000 रुपये से भी कम खरीदा जा सकता है। चलिए विस्तार से इसके फीचर्स और ऑफर के बारे में बताते हैं...
Moto G13 पर भारी डिस्काउंट
मोटो G13 के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की असली कीमत 13,999 रुपये है। लेकिन अभी इस फोन को फ्लिपकार्ट पर 28 पर्सेंट के फ्लैट डिस्काउंट के बाद 9,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। साथ ही Flipkart Axis Bank Card से भुगतान करने पर 5 पर्सेंट कैशबैक भी मिल रहा है।
सबसे बड़ा डिस्काउंट एक्सचेंज ऑफर के तहत दिया जा रहा है। ग्राहक अपने पुराने फोन को बदलकर अधिकतम 9,450 रुपये की छूट पा सकते हैं। हालांकि, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि एक्सचेंज ऑफर आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी।
Moto G13 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
मोटोरोला के इस बजट फोन में 6.5 इंच का HD+ रिजॉल्यूशन वाला IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर है, जिसे 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसके स्टोरेज को डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
कैमरे की जहां तक बात है तो मोटोरोला के इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP प्राइमरी कैमरा लेंस के अलावा 2MP मैक्रो विजन सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.