TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

128GB स्टोरेज वाले Moto G13 पर भारी छूट, मात्र 449 रुपये में ले जाएं घर, ऑफर की पूरी डिटेल यहां

Moto G13 Discount Offer: 10 हजार रुपये रेंज में नया और धांसू 5G फोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है। शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर जबरदस्त डील मिल रही है। दरअसल, मोटोरोला के बेस्टसेलर बजट स्मार्टफोन Motorola G13 को फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। फोन 128GB […]

Moto G13 Discount Offer: 10 हजार रुपये रेंज में नया और धांसू 5G फोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है। शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर जबरदस्त डील मिल रही है। दरअसल, मोटोरोला के बेस्टसेलर बजट स्मार्टफोन Motorola G13 को फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। फोन 128GB इंटरनल स्टोरेज और 5000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आता है। चलिए इसपर मिल रहे ऑफर सहित इसके खासियतों के बारे में विस्तार से जानते हैं...

सस्ते में ऐसे खरीदें Motorola के फोन

मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 4जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी एमआरपी 13,999 रुपये है। लेकिन, फ्लिपकार्ट डील में इसे 28 फीसदी की भारी-भरकम डिस्काउंट के बाद महज 9,999 रुपये में खरीदने के लिए लिस्ट किया गया है। इतना ही नहीं फोन पर एक्सचेंज और बैंक ऑफर भी उपलब्ध है, जिसका लाभ लेकर फोन की कीमत और कम किया जा सकता है। ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर के 10 फीसदी एक्स्ट्रा डिस्काउंट पा सकते हैं। जबकि, यूजर्स अपने पुराने फोन को बदलकर एक्सचेंज ऑफर के तहत 9,450 रुपये तक की छूट मिल सकती है। यानी आप सिर्फ एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ लेकर मोटोरोला के इस स्मार्टफोन को मात्र 549 रुपये (9,999-9,450) में खरीद सकते हैं। नोटः एक्सचेंज ऑफर पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी। साथ ही हम सलाह देते हैं कि फोन खरीदने से पहले एक बार खुल फ्लिपकार्ट साइट से ऑफर की पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।

ऐसे हैं Moto G13 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की LCD पैनल है, जो 90Hz के रिफ्रेश रेट और 576Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट से लैस यह स्मार्टफोन 4जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। ये भी पढ़ेंः 12GB रैम वाला Honor x50i भारत में इस दिन होगा लॉन्च! जानें कितनी होगी कीमत साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाला यह स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिए भी शानदार है। कंपनी इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करती है। जिसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 5000mAh की पावरफुल बैटरी देती है, जो 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट एंड्रॉयड 13 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस मोटोरोला फोन में ब्लूटूथ और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं। कुल मिलाकर फोन के स्पेसिफिकेशन आपको निराश नहीं करेगा।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.