TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Motorola ने चुपके से बाजार में लॉन्च किए दो नए धांसू फोन, कीमत बजट में

Moto G 5G (2023), Moto G Stylus (2023): स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने अपने दो नए फोन को धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। ब्रांड के इन दोनों स्मार्टफोन का नाम Moto G 5G (2023), Moto G Stylus (2023) है। चलिए इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत पर एक नजर डालते हैं… Moto G 5G (2023), Moto […]

Moto G 5G (2023), Moto G Stylus (2023): स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने अपने दो नए फोन को धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। ब्रांड के इन दोनों स्मार्टफोन का नाम Moto G 5G (2023), Moto G Stylus (2023) है। चलिए इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत पर एक नजर डालते हैं...

Moto G 5G (2023), Moto G Stylus (2023) की कीमत और उपलब्धता

सबसे पहले आपको इस का ध्यान रखना होगा कि कंपनी दोनों फोन को अमेरिकी बाजार में पेश किया है। उम्मीद है कि इन्हें जल्द ही अन्य बाजारों में पेश किए जाएंगे। अब बात कीमत की है तो मोटो G 5G (2023) को $250 (लगभग 20,452 रुपये) में पेश किया गया है जो अमेरिकी बाजार में बिक्री के लिए 25 मई से उपलब्ध होगा। दूसरी ओर, Moto G Stylus (2023) की कीमत $200 (लगभग 16,362 रुपये) रखी गई है और यह बिक्री के लिए 5 मई से उपलब्ध होगा। दोनों फोन को कंपनी की आधिकारिक साइट अन्य जगहों से खरीदा जा सकेगा। ये भी पढ़ेंः सस्ते में सैमंसग के 5G फोन खरीदने का सुनहरा मौका! यहां मिल रहा Bumper Offer हालांकि, कंपनी ने ये जानकारी नहीं दी है कि इन दोनों फोन को भारतीय बाजार में कबतक पेश किया जाएगा। लेकिन, संभावना है कि ब्रांड जल्द ही दोनों फोन को अन्य बाजारों में भी लॉन्च कर सकता है।

ऐसे हैं Moto G Stylus (2023) के स्पेसिफिकेशन

मोटो G Stylus (2023) में में एचडी+ रेजोल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है। MediaTek के ऑक्टा-कोर Helio G85 प्रोसेसर से लैस है यह स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड का भी सपोर्ट मिलता है, जिसके जरिए स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। ये भी पढ़ेंः लॉन्च से पहले Samsung Galaxy S23 FE का कैमरा स्पेक्स लीक, इस दिन दे सकता है दस्तक कैमरे की जहां तक बात है तो इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी की ओर से फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दी गई है। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए भी डिवाइस में सभी स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं।

ऐसे हैं Moto G 5G (2023) के स्पेसिफिकेशन

मोटोरोला का यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 480+ प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 4GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। कैमरे के मोर्चे पर इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ डुअल-कैमरा सेटअप मिलता है तो वहीं, फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन की स्क्रीन साइज 6.5 इंच है, जो HD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें मिलने वाली बैटरी 5,000mAh क्षमता की है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.