TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

5,000mAh बैटरी के साथ Moto E13 लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Moto E13: अगर आपका बजट कम है और आप एक अच्छे फोन की तलास कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने अपना एक नया बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने ई सीरीज के तहत अपने नए स्मार्टफोन मोटो ई 13 को मंगलवार, 24 जनवरी को लॉन्च […]

Moto E13
Moto E13: अगर आपका बजट कम है और आप एक अच्छे फोन की तलास कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने अपना एक नया बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने ई सीरीज के तहत अपने नए स्मार्टफोन मोटो ई 13 को मंगलवार, 24 जनवरी को लॉन्च कर दिया है। चलिए इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जान लेते हैं...

Moto E13 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात की जाए तो Moto E13 में 6.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन HD+ 720x1,600 पिक्सल, 60Hz रिफ्रेश रेट, 269ppi पिक्सल डेंसिटी और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। यह फोन Unisoc T606 SoC के साथ Mali-G57 MP1 GPU प्रोसेसर से लैस है। हैंडसेट 2GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसके इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। ये भी पढ़ें: धांसू फीचर्स के साथ Infinix Note 12i लॉन्च, कीमत बेहद कम

मोटो ई 13 के कैमरा और बैटरी

मोटोरोला के इस फोन में फोटोग्राफी के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसके फ्रंट में 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। बैटरी की बात की जाए तो फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है। जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज पर 36 घंटे तक चल सकती है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 164.19 mm, चौड़ाई 74.95 mm, मोटाई 8.47mm mm और वजन 179.5 ग्राम है। सेफ्टी के लिए इस फोन में IP52 रेटिंग है जो कि डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बनाता है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इस फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट सपोर्ट मिलता है। वहीं सेंसर की बात करें तो इसमें फेस अनलॉक, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर दिया गया है। ये भी पढ़ें: OPPO K10 को मात्र 690 रुपये में खरीदने का मौका! असली कीमत 18,999, जल्द उठाएं ऑफर का लाभ

फोन की कीमत और उपलब्धता

मोटोरोला ने अपने इस स्मार्टफोन को EUR 119.99 (10,600 रुपये) में पेश किया है। उपलब्धता की बात करें तो यह बिक्री के लिए Motorola की आधिकारिक वेबसाइट पर यूरोप, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका, एशिया और लैटिन अमेरिका में उपलब्ध है। इसे Cosmic Black, Aurora Green और Creamy White कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।हालांकि, कंपनी ने अपने इस फोन को भारतीय मार्केट में पेश नहीं किया है। उम्मीद है कि मोटोरोला का यह स्मार्टफोन जल्द ही भारत में उपलब्ध होगा। अभी पढ़ें - टेक - ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.