Mercedes Benz ने तैयार की सपनों की कार Vision One-Eleven, देखते ही दुनिया हो गई दीवानी
फाइल फोटो
Mercedes Benz Vision One-Eleven: जर्मन कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज ने हॉलीवुड फिल्मों में दिखाई जाने वाली फ्यूचरिस्टिक कार तैयार की है। इसे कंपनी ने नाम भी विजन वन इलेवन दिया है। इसमें युवा वर्ग को खास ध्यान में रखकर बेहद अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन ऑफर किए जाएंगे।
कंपनी की नेस्ट जेनरेशन इलेक्ट्रिक कार है
फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की लॉन्च डेट, कीमत और पावरट्रेन के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कंपनी की नेस्ट जेनरेशन इलेक्ट्रिक कार है। दो डोर वाली यह कार दिखने में किसी सुपरकार की तरह लगती है। कार में एक सेंट्रल टचस्क्रीन डिस्प्ले है, जो मर्सिडीज के नए 'MBUX' सॉफ्टवेयर से ऑपरेट होगा।
[caption id="attachment_349203" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]
दो रियर-माउंटेड एक्सियल-फ्लक्स इलेक्ट्रिक मोटर्स मिलेंगी
इस टू सीटर कार में एडवांस फीचर्स के साथ लग्जरी का खास ध्यान रखा गया है। इसकी सीट हाइट को सभी हाइट वाले लोगों के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इसे लीजेंडरी मर्क C111 कॉन्सेप्ट कार का आधुनिक वर्जन बताया जा रहा है। विज़न वन-इलेवन में ब्रिटिश फर्म यासा (Yasa) द्वारा तैयार किए गए दो रियर-माउंटेड एक्सियल-फ्लक्स इलेक्ट्रिक मोटर्स का इस्तेमाल किया गया है।
फॉर्मूला-1 स्टाइल के स्टीयरिंग व्हील
कार में लिक्विड-कूल्ड सिलिंड्रिकल बैटरी सेल को मर्सिडीज-एएमजी के यूके-बेस्ड फॉर्मूला 1 डिवीजन ने तैयार किया है। अनुमान है कि यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 400 किलोमीटर या इससे अधिक ड्राइविंग रेंज देगी। फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है। इसमें लैदर से रैप की गईं फॉर्मूला-1 स्टाइल के स्टीयरिंग व्हील के साथ डैशबोर्ड को ब्रश एल्यूमीनियम से घेरा गया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.