Maruti Jimny VS Bolero Neo: Jimny मारुति सुजुकी की मोस्ट अवेटेड कार में से एक है। वहीं, Bolero Neo को कंपनी ने न्यू जेनरेशन एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया है। आइए आपके इन दोनों कार के फीचर्स, कीमत और माइलेज के बारे में बताते हैं।
Maruti Jimny
6 वेरिएंट और 1.5 लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन
Maruti Suzuki Jimny में 6 वेरिएंट्स आते हैं। इस धाकड़ कार में 1.5 लीटर K-सीरीज नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 103 bhp की पावर और 134 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस धाकड़ एसयूवी कार में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है। Maruti Jimny शुरुआती कीमत 12.74 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसमें 2,590 मिमी का व्हीलबेस है। कार में 208 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

फोर-व्हील ड्राइव कार और मिलती है 16.94 kmpl की माइलेज
कंपनी Maruti Suzuki Jimny की बुकिंग ले रही है। इसका टॉप वेरिएंट बाजार में 15.05 लाख रुपये एक्स-शोरूम में मिल रहा है। यह फोर-व्हील ड्राइव (4X4) कार है। कार सड़क पर 16.94 kmpl का माइलेज देती है। धाकड़ एसयूवी कार में 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। suv की लंबाई 3,985 मिमी, चौड़ाई 16,445 मिमी और ऊंचाई 1,720 मिमी है। यह स्टार्ट-स्टॉप बटन के साथ आती है।
यह भी पढ़ें : दिल थाम के बैठिए, मारुति की Invicto के बाद आने वाली है यह दो नई धाकड़ कार
Mahindra Bolero Neo
5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
महिंद्रा बोलेरो नियो शुरुआती कीमत 9.63 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार के चार वेरिएंट N4, N8 N10 और N10 (O) मिलते हैं। यह 7 सीटर SUV कार है। Bolero Neo में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। SUV में 7 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार मे क्रूज़ कंट्रोल, कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

17.29 kmpl की माइलेज और डुअल फ्रंट एयरबैग
सेफ्टी के लिए कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स असिस्ट के साथ रियर पार्किंग सेंसर और आईएसओफिक्स चाइल्ड माउंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार में 1493 cc का इंजन है। इसमें रियर व्हील ड्राइव है। यह कार 17.29 kmpl की माइलेज देती है। इसमें राइडर को 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलता है। यह बड़ा इंजन 100 PS की पावर और 260 Nm का टॉर्क देता है। यह सिटी की स्मूथ सड़क के साथ खराब रास्तों में हाई परफॉमेंस देती है।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें