Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें अंडरपास में भरे बारिश के पानी में मारुति की नई धाकड़ एसयूवी जिम्नी बेधड़क निकलती दिखती है। इस वीडियो में एसयूवी से आगे एक बाइक जा रही होती है वह पानी में कुछ देर झटके खाकर रुक जाती है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया वीडियो
वीडियो में कार चलाने वाला अपनी नई कार Maruti Jimny की तारिफ करता है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। लोग जमकर इस वीडियो को देख रहे हैं। लोग जिम्नी के फीचर्स की तारीफ करते हुए कमेंट कर रहे हैं। बता दें हाल ही में मारुति ने अपनी यह नई कार पेश की है। मारुति जिम्नी का एंट्री-लेवल जेटा ट्रिम 12.74 लाख रुपए एक्स शोरूम में आता है।
वीडियो पर 50 हजार लाइक
वीडियो को अब तक करीब 50 हजार लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो पर 300 से अधिक लोग कमेंट कर चुके हैं। Maruti Jimny रेट्रो लुक एसयूवी है। इसमें व्हाइट, फॉरेस्ट ग्रीन, ब्लूश ब्लैक पर्ल और मीडियम ग्रे चार रंग उपलब्ध हैं। कार एक्सपर्ट कहते हैं Jimny का भारतीय बाजार में इस सेग्मेंट में अकेली राज करने वाली महिन्द्रा THAR से सीधा कंपटीशन है। Thar के भी निचले मॉडल की बात करें तो Mahindra Thar RWD की शुरूआती कीमत 10 लाख रुपये एक्स शोरुम है। इसका पेट्रोल इंजन 150 BHP की क्षमता रखता है और 320 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
7.0-इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम
Maruti Jimny में 7.0-इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, LED प्रोजेक्टेर हेडलैंप, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले रिवर्स कैमरा, क्लाइमेट कंट्रोल और लैदर से रैप्ड स्टीयरिंग व्हील आदि आधुनिक फीचर्स हैं। कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 105hp की पावर और 134Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें एडवांस फीचर्स मिलते हैं।