TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Maruti Jimny की कीमतों का हुआ खुलासा, Thar से 2 लाख रुपये निकली महंगी, जानें फीचर्स

Maruti Jimny: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद मारुति सुजुकी ने बुधवार को अपने अवेटेड कार Jimny की कीमतों का खुलासा कर दिया है। Maruti Jimny की शुरुआती कीमत 12.74 लाख रुपये एक्स शोरूम तय की गई है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट बाजार में 15.05 लाख रुपये एक्स-शोरूम में मिलेगा। थार से करीब 2.20 लाख रुपये […]

फाइल फोटो
Maruti Jimny: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद मारुति सुजुकी ने बुधवार को अपने अवेटेड कार Jimny की कीमतों का खुलासा कर दिया है। Maruti Jimny की शुरुआती कीमत 12.74 लाख रुपये एक्स शोरूम तय की गई है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट बाजार में 15.05 लाख रुपये एक्स-शोरूम में मिलेगा।

थार से करीब 2.20 लाख रुपये महंगी है

इस जबरदस्त ऑफरोडिंग SUV को शेकेस के समय से ही Mahindra Thar से कंपैयर किया जा रहा है। कीमत सामने आने पर पता चला है कि यह थार से करीब 2.20 लाख रुपये महंगी है। महिंद्रा थार का एंट्री लेवल रियर व्हील ड्राइव (RWD) वेरिंएट शुरुआती कीमत 10.54 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। [caption id="attachment_346505" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]

Maruti Suzuki Jimny 6 वेरिएंट्स

Maruti Suzuki Jimny 6 वेरिएंट्स में आती है। इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। कंपनी की वेबसाइट और नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। इस धाकड़ कार में 1.5 लीटर K-सीरीज नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 103 bhp की पावर और 134 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें यहां पढ़ें

4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प

इसमें कई डैशिंग कलर्स के साथ हाइलाइट डैशबोर्ड दिया गया है। इसमें डिजाइनर सेंटर कंसोल मिलता है। Maruti Jimny फोर-व्हील ड्राइव (4X4) कार है। कंपनी इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प देती है। [caption id="attachment_346498" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]

Maruti Suzuki Jimny सड़क पर 16.94 kmpl का माइलेज देती है

Maruti Suzuki Jimny सड़क पर 16.94 kmpl का माइलेज देती है। इस धाकड़ एसयूवी कार में 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। suv की लंबाई 3,985 मिमी, चौड़ाई 16,445 मिमी और ऊंचाई 1,720 मिमी है। इसमें 2,590 मिमी का व्हीलबेस है। कार में 208 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। यह स्टार्ट-स्टॉप बटन के साथ K15B पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो 6000 आरपीएम पर 104.8 पीएस जेनरेट करगी। वहीं, 4000 आरपीएम पर पीक टॉर्क 134.2 एनएम है। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें यहां पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.