TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

तहलका मचाने आया Mahindra Thar RWD, कीमत बस इतनी

Mahindra Thar RWD: दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियों में शुमार महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने आखिरकार महिन्द्रा थार RWD वेरिएंट को लॉन्च कर दिया। शानदार लुक और दमदार इंजन से लैस इस धांसू एसयूवी की शुरुआती कीमत महज 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी ने इस व्हीकल को दो […]

Mahindra Thar RWD
Mahindra Thar RWD: दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियों में शुमार महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने आखिरकार महिन्द्रा थार RWD वेरिएंट को लॉन्च कर दिया। शानदार लुक और दमदार इंजन से लैस इस धांसू एसयूवी की शुरुआती कीमत महज 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी ने इस व्हीकल को दो कलर ऑप्शन में पेश किया है। चलिए विस्तार से जानते हैं इसके खासियत और कीमत के बारे में...

दो नए कलर में पेश हुआ महिन्द्रा थार

कंपनी ने इस धांसू व्हीकल को दो नए कलर ऑप्शन ब्लेजिंग ब्रोंज और एवरेस्ट व्हाइट में पेश किया है। तीन दरवाजों और चार सीट्स के साथ आने वाली नई महिंद्रा थार की कीमत बेहद कम रखी गई है। यानी ऐसे ग्राहक जो महिन्द्रा थार को कीमत ज्यादा होने कारण नहीं खरीद पाते थे, वह अब इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ये भी पढ़ें: टीवीएस के इस Electric Scooter की हुई बंपर बिक्री, कई खूबियों से है लैस माहिन्द्रा ने अपनी इस नई एंट्री-लेवल एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन वेरिएंट में पेश किया है। इसके रियर व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट के डीजल वर्जन में कंपनी ने 1.5 लीटर की डीजल इंजन दिया है, जो 117 BHP की पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम से जोड़ा गया है। वहीं कंपनी ने पेट्रोल वर्जन में 2.0 लीटर की क्षमता का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है, जो 150 BHP की पावर और 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प मिलता है।

Mahindra Thar RWD के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो थार 2WD के केबिन में ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फीचर मिलता है और इसे स्टीयरिंग व्हील और ड्राइवर के दरवाजे के बीच कंट्रोल पैनल के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। बटन की बात करें तो यह ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ आता है। हिल डिसेंट कंट्रोल और डोर अनलॉक/लॉक जो कंट्रोल पैनल से सेंटर कंसोल पर रिपोजिशन किए गए हैं. इसके अलावा, थार को Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी के साथ 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल आउटसाइड मिरर (ORVM's) और एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप मिलते हैं। ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का सीएनजी अवतार लॉन्च, जानें कीमत-खासियतें महिन्द्रा की यह नई सस्ती थार एक्सेसरी पैक के साथ आती है। जिसमें बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ आर्मरेस्ट, कप होल्डर्स के साथ रियर आर्मरेस्ट और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं। केबिन की बात करें तो, कंपनी ने 4WD सिस्टम के लिए दिए जाने वाला दूसरा लीवर अब एक अतिरिक्त स्टोरेज पॉकेट के रूप में बदल दिया है। इसके साथ ही महिंद्रा ने डैशबोर्ड पर कुछ स्विचगियर में बदलाव किया है।

इस दिन से शुरू होगी डिलीवरी

कंपनी द्वारा दी जानकारी के अनुसार इस SUV को बतौर इंट्रोडक्टरी प्राइस में पेश किया गया है, जिसका लाभ शुरुआत के 10,000 ग्राहक ही उठा सकेंगे। वहीं, डिलीवरी की बात करें इस नई महिंन्द्रा थार की डिलीवरी 14 जनवरी से शुरू होगी। आपको बता दें कि, दो नए रंगों के अलावा ये एसयूवी एक्वा मरीन, गैलेक्सी ग्रे, रॉकी बेज, मिस्टिक कॉपर, रेड रेज और नेपोली ब्लैक जैसे कलर्स में भी उपलब्ध है। आप पसंद के कलर का चुनाव कर सकते हैं। अभी पढ़ें - टेक - ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.