TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Lexus की इस धाकड़ कार की डिलीवरी शुरू, 7 सेकंड में पकड़ती है 100 Kmpl की रफ्तार, जानें शानदार फीचर्स

Lexus RX 350H: जापानी कार निर्माता कंपनी लेक्सस ने अपनी धांसू एसयूवी Lexus RX 350H की भारत में डिलीवरी शुरू कर दी है। इस जबरदस्त कार में हाइब्रिड इंजन है। यह इंजन 2.5-लीटर का है जो 4-सिलेंडर के साथ हाई परफॉमेंस देता है। कंपनी की 5 जेनरेशन कार है, इसमें ई-फोर इलेक्ट्रिक मोटर दी गई […]

फाइल फोटो
Lexus RX 350H: जापानी कार निर्माता कंपनी लेक्सस ने अपनी धांसू एसयूवी Lexus RX 350H की भारत में डिलीवरी शुरू कर दी है। इस जबरदस्त कार में हाइब्रिड इंजन है। यह इंजन 2.5-लीटर का है जो 4-सिलेंडर के साथ हाई परफॉमेंस देता है।

कंपनी की 5 जेनरेशन कार है, इसमें ई-फोर इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है

पहली बार बीते जनवरी में ऑटो एक्सपो में कंपनी ने अपनी यह कार प्रदर्शित की थी। तभी से इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई थी। यह कंपनी की 5 जेनरेशन कार है। जिसमें हाइब्रिड ट्रांसएक्सल दिया गया है। इसके रियर ई-फोर इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। जानकारी के अनुसार यह इलेक्ट्रॉनिक रूप से कंट्रोल कंटीन्यूअस वैरिएबल ट्रांसमिशन के साथ आती है। [caption id="attachment_352256" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]

कार 247 Bhp की पावर देती है

कंपनी की यह कार जानदार कार 247 Bhp की पावर देती है। यह कार महज 7.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। जानकारी के अनुसार इस शानदार कार में कंपनी ने सभी एडवांस व सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। बाजार में यह धाकड़ कार Mercedes-Benz GLE-Class, BMW X5 और Audi Q7 से मुकाबला करती है।

कार की टॉप स्पीड 200 kmph की है

Lexus RX 350H बाजार में 95.80 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसका टॉप मॉडल 1.18 करोड़ का आता है। जानदार कार की टॉप स्पीड 200 kmph की है। यह जबरदस्त कार 242 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.