Dimensity 7050 चिपसेट के साथ लॉन्च होगा Lava Agni 2 5G, जानें कीमत-फीचर्स
Lava Agni 2 5G Launch In India: भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड लावा ने अपने नए फोन लावा अग्नि 2 5जी को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहा है। लॉन्च से पहले ही ब्रांड ने घोषणा कर बताया है कि इस फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 चिप का इस्तेमाल किया जाएगा। चलिए विस्तार से इस फोन के बारे में जानते हैं सबकुछ...
Lava Agni 2 5G: क्या होगी कीमत?
एक लीक के मुताबिक, कंपनी इस स्मार्टफोन को 25,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है।
Lava Agni 2 5G: संभावित स्पेसिफिकेशन
लीक की माने तो लावा अग्नी 2 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं, कैमरे को कहा गया है कि हैंडसेट में OIS-असिस्टेड 50 प्राइमरी कैमरा और 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगा।
ये भी पढ़ेंः Realme 11 Pro+ का लाइव इमेज लीक, डिजाइन का चला पता, जल्द दे सकता है दस्तक
डिवाइस को पावर देने के लिए कंपनी की ओर से इसमें 5,000 mAh की पावरफुल बैटरी दी जा सकती है। यह बैटरी 44W चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। हैंडसेट एंड्रॉयड को बूट करेगा
Dimensity 7050 chipset
डायमेंशन 7050 SoC की बात करें तो इसमें एक ऑक्टा-कोर CPU है जिसमें 2 x 2.6GHz Cortex-A78 कोर और 4 x 2.0GHz Cortex-A55 कोर हैं। ग्राफिक्स को माली G68 MC4 GPU द्वारा नियंत्रित किया जाता है और इमेजिंग के लिए AI प्रोसेसिंग यूनिट है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.