TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

दस्तक देते ही आग लगा देगा Lava Agni 2 5G फोन, जानें लॉन्चिंग डेट और खासियत

Lava Agni 2 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा बाजार में एक से बढ़कर एक फोन लॉन्च करते रहता है। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में भारतीय मार्केट में Lava Agni 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब कंपनी इस स्मार्टफोन के सक्सेसर के तौर पर अपने नए 5जी फोन लावा अग्नी 2 5जी को पेश […]

Lava Agni 2 5G फोन जल्द होगा लॉन्च
Lava Agni 2 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा बाजार में एक से बढ़कर एक फोन लॉन्च करते रहता है। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में भारतीय मार्केट में Lava Agni 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब कंपनी इस स्मार्टफोन के सक्सेसर के तौर पर अपने नए 5जी फोन लावा अग्नी 2 5जी को पेश करने की तैयारी में है। लॉन्च से पहले इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स, कीमत से लेकर लॉन्चिंग डेट की जानकारी लीक के माध्यम सामने आने शुरू हो गए हैं। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के बारे में...

Lava Agni 2 5G Expected Price and Availability

कीमत की बात की जाए तो कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन को 20-25 हजार रुपये के रेंज में पेश कर सकती है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, लावा इस फोन को इस साल मार्च या अप्रैल के मध्य तक लॉन्च कर सकता है। आपको बता दें कि कंपनी ने Lava Agni 5G को पिछले नवंबर, 2021 में 19,999 रुपये में पेश किया था। फोन 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। ये भी पढ़ें: बाजार में बवाल मचाने आ गया नोकिया का धाकड़ स्मार्टफोन, बिक्री इस दिन से शुरू

Lava Agni 2 5G specifications and features

लीक के मुताबिक, लावा अग्नी 2 5जी को Lava Agni 5G के अपडेटेड वर्जन के तौर पर पेश किया जाएगा। लावा अग्नी 2 5जी में 6.5 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है, जिसका HD + रेजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट होगी। सिक्योरिटी के लिहाज से फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। ये भी पढ़ें: चमचमाती लुक के साथ ग्लोबल मार्केट में आज लॉन्च होगा ओप्पो का मुड़ने वाला फोन, जानें कीमत

Lava Agni 2 5G Camera and Battery

कैमरा की बात की जाए तो फोटोग्राफी के लिए कंपनी की ओर से Agni 2 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की संभावना है। जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। फोन फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ये भी पढ़ें: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, 6.56 इंच डिस्प्ले से लैस Oppo A77s पर बंपर ऑफर, जल्द खरीदें खबरों के मुताबिक, लावा के इस अपकमिंग फोन में MediaTek Dimensity 1080 SoC प्रोसेसर मिलने की संभावना है। फोन 8GB तक बम्प-अप रैम और 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ दस्तक दे सकता है। इसके इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इस फोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। अभी पढ़ें - टेक - ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.