TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Komaki SE इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, सिंगल चार्ज पर 180 Km की ड्राइविंग रेंज और 20-लीटर का बूट स्पेस, जानें कीमत

Komaki SE: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कोमाकी ने अपना नया ईवी स्कूटर Komai SE लॉन्च किया है। यह दमदार स्कूटर 80 kmph की टॉप स्पीड देता है। बाजार में यह स्कूटर Ola S1 और Ola S1 Pro को टक्कर देगा। जानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 घंटे में फुल चार्ज होता है यह जानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर […]

फाइल फोटो
Komaki SE: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कोमाकी ने अपना नया ईवी स्कूटर Komai SE लॉन्च किया है। यह दमदार स्कूटर 80 kmph की टॉप स्पीड देता है। बाजार में यह स्कूटर Ola S1 और Ola S1 Pro को टक्कर देगा।

जानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 घंटे में फुल चार्ज होता है

यह जानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 घंटे में फुल चार्ज होता है। यह ईको, स्पोर्ट और स्पोर्ट परफॉर्मेंस तीन ट्रिम में पेश किया गया है। Komaki SE ईको की कीमत 96,968 रुपये, SE स्पोर्ट की कीमत 1,29,938 रुपये और SE स्पोर्ट परफॉर्मेंस की कीमत 1,38,427 रुपये है। यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। [caption id="attachment_350020" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]

Komaki SE में लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी

Komaki SE में लिथियम आयरन फॉस्फेट (LiFePo4) दमदार बैटरी पैक दिया गया है। जानकारी के अुनसार स्कूटर का SE ईको 75 से 90 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज, SE स्पोर्ट 110-140 किलोमीटर रेंज और SE स्पोर्ट परफॉर्मेंस 150 से 180 किलोमीटर की हाई ड्राइविंग रेंज देता है।

क्रूज कंट्रोल और पार्क असिस्ट सिस्टम 

Komaki SE इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्रूज कंट्रोल, पार्क असिस्ट, रिवर्स मोड, टीएफटी स्क्रीन, नेविगेशन, कॉलिंग, एंटी स्किड टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न इंडिकेटर मिलता है। यह हाई स्पीड स्कूटर है।

20-लीटर का बड़ा बूट स्पेस 

सेफ्टी के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्रंट और रियर पहिए में डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसमें कीलेस एंट्री मिलती और सिंगल सीट के साथ शानदार स्कूटर में 20-लीटर का बड़ा बूट स्पेस भी मिलता है। यह लॉन्ग रूट स्कूटर है, जिसे लंबी दूरी पर कम्फर्ट राइड के लिए डिजाइन किया गया है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.