---विज्ञापन---

Android 10 ओएस के साथ Kodak SE TV Series भारत में लॉन्च, कीमत 10 हजार से भी कम

Kodak SE TV Series Launch Price In India: बड़ी टेक कंपनियों में शुमार कोडक ने भारतीय बाजार में SE सीरीज के तहत तीन नए टेलिविजन लॉन्च किए हैं। ये तीनों स्मार्ट टीवी 24, 32 और 40 इंच स्क्रीन साइज में आती है। साथ ही सभी टीवी एक से बढ़कर एक दमदार फीचर्स से लैस हैं। […]

Kodak SE TV Series Launch Price In India

Kodak SE TV Series Launch Price In India: बड़ी टेक कंपनियों में शुमार कोडक ने भारतीय बाजार में SE सीरीज के तहत तीन नए टेलिविजन लॉन्च किए हैं। ये तीनों स्मार्ट टीवी 24, 32 और 40 इंच स्क्रीन साइज में आती है। साथ ही सभी टीवी एक से बढ़कर एक दमदार फीचर्स से लैस हैं। चलिए Kodak के नए स्मार्ट टीवी के बारे में जानते हैं सब कुछ…

Kodak Kodak SE TV Series: भारत में क्या है कीमत?

कोडक एसई टीवी सीरीज के 24-इंच मॉडल की शुरुआती कीमत 6,499 रुपये रखी गई है। जबकि, 32 और 40 इंच वेरिएंट की कीमत क्रमश: 9,499 रुपये और 15,999 रुपये है। टीवी बिक्री के लिए ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर उपलब्ध है।

Kodak Kodak SE TV Series: स्पेसिफिकेशन

जैसा कि ऊपर बताया, कोडक एसई टीवी सीरीज 24, 32 और 40 इंच स्क्रीन साइज में आती है। इसमें 24 और 32 इंच वाले स्मार्ट टीवी एचडी रिजॉल्यूशन प्रदान करता है जबकि टॉप मॉडल FHD रिजॉल्यूशन के साथ आता है।

ऑडियो के मोर्चे पर, 24-इंच वेरिएंट 20W स्पीकर से लैस है जबकि 30 और 40 इंच के टीवी 30W स्पीकर से लैस हैं। तीनों टीवी डॉल्बी डिजिटल प्लस और डीटीएस ट्रूसराउंड के साथ आते हैं।

ये भी पढ़ेंः 50MP कैमरा वाले Vivo Y56 5G को 19 हजार रुपये सस्ते में खरीदने का मौका! यहां बंपर छूट

हुड के तहत, कोडक एसई टीवी सीरीज में क्वाड-कोर प्रोसेसर दिए गए हैं, जो 512MB रैम और 4GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जुड़े हैं। स्मार्ट टीवी यूट्यूब, प्राइम वीडियो, सोनी लिव, जी5 और अन्य के साथ आते हैं।

कोडक एसई टीवी सीरीज में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ, मिराकास्ट, वाई-फाई, एचडीएमआई, यूएसबी 2.0 और एचडीएमआई पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलते हैं। टेलीविजन एंड्रॉयड 10 ओएस पर चलते हैं और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आते हैं। कुल मिलाकर कोडक के इन स्मार्ट टीवी से कोई शिकायत नहीं मिलने वाला है।

First published on: May 03, 2023 10:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.