Kia Carens में आई यह बड़ी खामी, कंपनी ने वापस मंगाई अपनी 30 हजार गाड़ियां
फाइल फोटो
Kia Carens: किआ की धाकड़ एमपीवी कार कैरेंस में तकनीकी खराबी आई है। जिसके बाद कंपनी ने अपनी करीब 30,297 यूनिट्स में सॉफ्टवेयर अपडेट के चलते उसे वापस मंगवाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब कंपनी इन सभी यूनिट्स की निशुल्क जांच करेगी और उसमें जरूरी अपडेट किए जाएंगे।
किआ इंडिया कंपोनेंट्स की नियमित जांच करती है
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Kia Carens की जो यूनिट रिकॉल की गई हैं वह सितंबर 2022 से लेकर फरवरी 2023 के बीच की हैं। कंपनी ने अपने डीलरशिप पर एक रिकॉल अभियान शुरू किया है। बता दें किआ इंडिया कंपनी ब्रांड के ग्लोबल स्टैंडर्ड के अनुसार वाहनों के कंपोनेंट्स की नियमित जांच करती है।
कंपनी अत्यधिक सावधानी बरतेगी
किआ इंडिया का कहना है कि, "क्लस्टर बूटिंग प्रक्रिया में किसी भी संभावित त्रुटि की जांच करने के लिए रिकॉल अभियान शुरू किया गया है, जिससे क्लस्टर ब्लैंक हो सकता है." इस अभियान के दौरान, कंपनी ग्राहकों को असुविधा कम करने के लिए अत्यधिक सावधानी बरतेगी। कंपनी इस स्वैच्छिक रिकॉल अभियान के बारे में अपडेट करने के लिए सीधे संबंधित वाहनों के मालिकों तक पहुंचेगी।
इससे पहले भी आई थी यह खराबी
लोगों को अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करना होगा। इसके बारे में कंपनी ग्राहकों से कॉल, मैसेज या ई-मेल के जरिए भी संपर्क करेगी। इससे पहले भी अक्टूबर 2022 में भी में किआ इंडिया ने कैरेंस के 44,174 यूनिट्स को एयरबैग और सॉफ़्टवेयर के साथ संभावित समस्या को ठीक करने के लिए रिकॉल किया था।
7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में मिलता है
Kia Carens प्रेस्टीज 1.5L iMT शुरुआती कीमत 13.25 लाख रुपये एक्स शोरूम में बाजार में उपलब्ध है। वहीं, टॉप मॉडल लग्जरी प्लस 1.5 डीसीटी 17.95 लाख रुपये एक्स शोरुम में आता है। इस दमदार कार का इंजन 160PS और 253Nm का टार्क जेनरेट करता है। वहीं, कार में अब इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन होगा। जो 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में मिलता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.