TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

July Upcoming 5G phones: आ रहे हैं धांसू फीचर्स के साथ कई स्मार्टफोन, देखें लिस्ट

July Upcoming 5G phones in India 2023: जुलाई में कई स्मार्टफोन लॉन्च होने की तैयारी में है। फोल्डेबल फोन से लेकर फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की लाइन लगने वाली है। सैमसंग गैलेक्सी एम34, आईकू नियो 7 प्रो, वनप्लस नॉर्ड 3, नथिंग फोन (2) और रियलमी नार्ज़ो 60 सीरीज समेत कई फोन भारत में लॉन्च होने के लिए […]

July Upcoming 5G phones in India 2023: जुलाई में कई स्मार्टफोन लॉन्च होने की तैयारी में है। फोल्डेबल फोन से लेकर फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की लाइन लगने वाली है। सैमसंग गैलेक्सी एम34, आईकू नियो 7 प्रो, वनप्लस नॉर्ड 3, नथिंग फोन (2) और रियलमी नार्ज़ो 60 सीरीज समेत कई फोन भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। इनमें से कई 5जी फोन्स होंगे। आइए आगामी 5जी फोन के बारे में जानते हैं।

iQOO Neo 7 Pro

आईक्यूओओ निओ 7 प्रो 4 जुलाई 2023 को लॉन्च होगा। इसमें 6.78-इंच एफएचडी प्लस Samsung E5 AMOLED डिस्प्ले हो सकता है। इस फोन में 120Hz की रीफ्रेश रेट की स्क्रीन हो सकती है। साल 2022 के कई फ्लैगशिप फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। ये एक पावरफुल चिपसेट कहलाता है जो आगामी आईक्यूओओ निओ 7 प्रो में भी मिलेगा।

OnePlus Nord 3

वनप्लस नॉर्ड 3 को अपने अपकमिंग समर इवेंट के दौरान लॉन्च करेगा। 5 जुलाई 2023 को वनप्लस नॉर्ड 3 समेत कई अन्य प्रोडक्ट्स लॉन्च होंगे। बात करें वनप्लस नॉर्ड 3 की तो इसमें 6.74 इंच के डिस्प्ले के साथ 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz की स्क्रीन हो सकती है। संभावना है कि फोन में AMOLED पैनल का डिस्प्ले होगा। भारतीय मार्केट में वनप्लस नॉर्ड 3 को 30,000 रुपये से कम कीमत में पेश किया जा सकता है। ये अभी पढ़ें- Vivo X90 की कीमत पर 47 हजार रुपये तक छूट! ऐसे मिलेगा ऑफर का फायदा

Realme Narzo 60 Series

रियलमी का आगामी नार्जो फोन जल्द लॉन्च हो सकता है। टिप्स्टर मुकुल शर्मा के अनुसार 1TB स्टोरेज के साथ नार्जो सीरीज में एक नया मॉडल लॉन्च कर सकता है। इसके अलावा कंपनी ने भी एक टीजर से आगामी फोन का संकेत दिया है। रियलमी नार्जो 60 सीरीज को 6 जुलाई 2023 को लॉन्च किया जाएगा।

Samsung Galaxy M34

सैमसंग का गैलेक्सी एम सीरीज फोन जल्द लॉन्च होने वाला है। सैमसंग गैलेक्सी एम34 को 7 जुलाई 2023 को लॉन्च किया जाएगा। आगामी फोन में 50MP के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6,000mAh की बैटरी होगी। इस फोन में 6.6 इंच का FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले होगा। फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 1080 चिपसेट के साथ होगा।

Nothing Phone (2)

नथिंग का दूसरा फोन जल्द भारत समेत अन्य देशों में लॉन्च होने के लिए तैयार है। नथिंग फोन (2) की भारत में लॉन्चिंग की पुष्टि हो गई है। क्वालकॉम के टॉप-एंड स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट के साथ आने वाला नथिंग फोन (2) 11 जुलाई 2023 को लॉन्च होगा। इस फोन में 6.7-इंच का डिस्प्ले मिलेगा। ये फोन 4,700mAh की बैटरी समेत नए लाइट/साउंड सिस्टम के साथ होगा। ये अभी पढ़ें- टेक-ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.