TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Jio True 5G Service: रिलायंस जियो ने देश के 41 नए शहरों में पेश किया 5G सर्विस, देखें पूरी लिस्ट

Jio True 5G Service: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शुमार रिलायंस जियो अपनी 5G सर्विस को तेजी से बढ़ा रहा है। कंपनी एक के बाद एक देशभर के नए शहरों में अपनी ट्रू 5जी सर्विस को पेश कर रही है। इसी कड़ी में जियो ने 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के 41 […]

Jio True 5G Service: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शुमार रिलायंस जियो अपनी 5G सर्विस को तेजी से बढ़ा रहा है। कंपनी एक के बाद एक देशभर के नए शहरों में अपनी ट्रू 5जी सर्विस को पेश कर रही है। इसी कड़ी में जियो ने 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के 41 नए शहरों में ट्रू 5G सर्विस को लॉन्च किया है। इस लॉन्च के बाद ही रिलायंस जियो की ट्रू 5G सर्विस देश के कुल 406 शहरों में पहुंच गई है।

इन नए शहरों पहुंची Jio true 5G Service

रिलायंस जियो ने जिन 41 नए शहरों में अपनी ट्रू 5G सर्विस को लॉन्च किया है, उनमें आंध्र प्रदेश के अदोनी, बडवेल, चिलकालूरिपेट, गुड़ियावाड़ा, कादिरी, नरसापुर, रायचोटी श्रीकलहस्ती, ताडेपल्लीगुडेम, गोवा का मडगांव, हरियाणा के फतेहाबाद, गोहाना, हांसी, नारनौल, पलवल, हिमाचल प्रदेश का पोंटा साहिब, जम्मू और कश्मीर का राजौरी, झारखंड का दुमका, कर्नाटक का रॉबर्टसनपेट शहर शामिल हैं। ये भी पढ़ेंः 8GB तक रैम, 64MP कैमरा के साथ iQOO Z7 5G की भारत में शानदार एंट्री, कीमत 20,000 से भी कम

इन क्षेत्रों में भी लॉन्च हुआ ट्रू 5जी सर्विस

कंपनी अपनी 5जी सर्विस का विस्तार करते हुए केरल के कान्हांगड, नेदुमंगड, तलिपरम्बा, थालास्सेरी, थिरूवल्ला, मध्यप्रदेश के बैतूल, देवास, विदिशा, महाराष्ट्र के भंडारा, वर्धा, मिजोरम का लुंगलेई, ओडिसा के ब्यासनगर, रायगड़ा, पंजाब का होशियारपुर, राजस्थान का टोंक, तमिलनाडु के कढ़ाईकुड़ी, कृष्णागिरी, रानीपेट, थेनी अल्लीनगरम, उधगमंडलम, बनियामबाड़ी और त्रिपुरा का कुमारघाट जैसे शहरों में ट्रू 5जी सर्विस को पेश किया है। यानी अब इन शहरों में रहने वाले जियो यूजर्स 5G का मजा ले सकेंगे। अभी पढ़ें - टेक - ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.