Tuesday, December 5, 2023
-विज्ञापन-

Jawa की इस बाइक के आगे Royal Enfield के छूटे पसीने, देती है 30 kmpl की माइलेज और कीमत बस इतनी सी!

Jawa 42 Bobber में सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलता है।

Jawa 42 Bobber: जावा की बाइक अपने डैशिंग स्टाइल और धाकड़ इंजन पावर के लिए जानी जाती है। इसी कड़ी में कंपनी की 300 सीसी इंजन की धांसू बाइक है Jawa 42 Bobber. आइए आपको इस बाइक के फीचर, माइलेज और कीमत के बारे में बताते हैं।

सिंगल सीट के साथ 6 Speed मैनुअल ट्रांसमिशन 

जावा की इस बाइक में 6 Speed मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। Jawa 42 Bobber में 334 cc का दमदार इंजन दिया गया है। यह पावरफुल इंजन 30.2 bhp की अधिकतम पावर देता है। यह हाई स्पीड बाइक है, जिसमें सिंगल सीट दी गई है।

Jawa 42 Bobber price, Jawa 42 Bobber  mileage, auto news, petrol bikes, bikes under 2 lakhs
फाइल फोटो

Jawa 42 Bobber में शानदार लुक्स मिलते हैं

Jawa 42 Bobber में शानदार लुक्स मिलते हैं। इसमें कटा हुआ फेंडर और मोटे टायर दिए गए हैं। बाइक में क्रोम मास्क के साथ राउंड हेडलाइट, फ्लैट हैंडलबार, बार-एंड मिरर, टियर-ड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक जैसे फीचर्स हैं। बाइक में बेहद अट्रैक्टिव लुक्स मिलते हैं।

बाइक की टॉप स्पीड 130 Kmph है

बाइक की टॉप स्पीड 130 Kmph की है। Jawa 42 Bobber कंपनी की एक क्रूजर बाइक है और बाजार में इसके 3 वेरिएंट और 3 कलर ऑप्शन मिलते हैं। जावा की यह तगड़ी बाइक शुरुआती कीमत 2,11,234 लाख एक्स शोरूम प्राइस में मिलती है।

सेफ्टी के लिए एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम

जावा की इस बाइक में मिलने वाला BS6 इंजन 32.74 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जो फिसलने या अचानक ब्रेक लगाने के दौरान दोनों पहियों को कंट्रोल करता है। बाइक में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

USB चार्जिंग सेटअप और डुअल चैनल ABS

Jawa 42 Bobber के फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें LED लाइटिंग, डिजिटल instrument cluster, USB चार्जिंग सेटअप, डुअल चैनल ABS मिलता है। इडर-ओनली सैडल और ट्विन-साइडेड चॉप-स्टाइल एग्जॉस्ट दिया गया है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला Royal Enfield Classic 350 और Honda Hness CB350 से है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें यहां पढ़ें

Latest

Don't miss

कभी क्रिकेटर के साथ अफेयर तो कभी शादीशुदा हीरो संग लिव इन में रह हो गईं थीं प्रेग्नेंट,पति छीनने तक का लगा आरोप !

Sarika Birthday: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिनका क्रिकेटर्स के संग जुड़ चुका है। हालांकि कुछ को प्यार नसीब हुआ तो कुछ...

शूटिंग के दौरान घायल हो गईं रजनीकांत की फिल्म ‘थलाइवर 170’ एक्ट्रेस, बोलीं- बहुत परेशान हूं

Ritika Singh Injured: रजनीकांत (Rajnikanth) स्टारर फिल्म ‘थलाइवर 170’ (Thalaivar 170) की एक्ट्रेस रितिका सिंह (Ritika Singh) को फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट...

राज कुंद्रा के वकील ने किया दावा, ‘जानबूझ कर लटकाया जा रहा है मेरे क्लाइंट का केस’

Raj Kundra Pornography Case: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पर साल 2021 में अश्लील कंटेंट बनाने के आरोप लगे थे।...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here