TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

धांसू फीचर्स के साथ Jabra Elite 5 TWS Earphones लॉन्च, जानें कीमत

Jabra Elite 5 TWS Earphones: अगर आप तगड़े फीचर्स वाला ईयरफोन्स खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। टेक कंपनी Jabra ने भारत में अपना एक नया ईयरफोन लॉन्च किया है। जिसका नाम Jabra Elite 5 TWS है। कंपनी ने अपने इस ईयरफोन को पिछले साल ग्लोबल मार्केट में पेश किया था। […]

धांसू फीचर्स के साथ Jabra Elite 5 TWS earphones लॉन्च, जानें कीमत
Jabra Elite 5 TWS Earphones: अगर आप तगड़े फीचर्स वाला ईयरफोन्स खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। टेक कंपनी Jabra ने भारत में अपना एक नया ईयरफोन लॉन्च किया है। जिसका नाम Jabra Elite 5 TWS है। कंपनी ने अपने इस ईयरफोन को पिछले साल ग्लोबल मार्केट में पेश किया था। जबरा का यह डिवाइस धांसू फीचर्स  से लैस है। चलिए विस्तार से जानते हैं इसकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफीकेशन्स के बारे में...

Jabra Elite 5 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

जबरा के इस ईयरफोन में Qualcomm aptX ऑडियो सपोर्ट के साथ 6mm ड्राइवर दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें फीडबैक माइक्रोफोन और फीडफॉरवर्ड माइक्रोफोन की मदद से बैकग्राउंड नॉयज को खत्म करने के लिए हाइब्रिड एक्टिव नॉयज कैंसलेशन जैसे फीचर दिया गया है। ये भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट पर महंगे से सस्ते स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट, खरीदने में न करें देर इसमें हेयरथ्रू टेक्नोलॉजी है जो लोगों को ईयरबड्स को हटाए बिना आसपास के साउंड को सुनने देती है। TWS इयरफोन 6-माइक सेटअप और क्वालकॉम QCC3050 ब्लूटूथ चिपसेट से लैस हैं। ऑडियो डिवाइस को बेहतर इस्तेमाल करने के लिए Jabra Sound+ ऐप से EQ सेटिंग्स को कस्टमाइज कर सकते हैं। Spotify Tap प्लेबैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट मिलता है। यूजर्स इस ईयरबड्स में एक साथ दो डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें फास्ट पेयरिंग के लिए गूगल फास्ट पेयर और माइक्रोसॉफ्ट स्विफ्ट पेयर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके साथ ही यह गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा को भी सपोर्ट करता है। ये भी पढ़ें: Smart Watch खरीदने का सुनहरा मौका! अमेजन पर मिल रहा बंपर ऑफर

Jabra Elite 5 TWS Earphones की बैटरी

बैटरी बैकअप की बात करें तो दावा है कि यह ईयरबड्स एक बार चार्ज होने के बाद 28 घंटे तक चल सकती है। वहीं एएनसी के साथ 7 घंटे तक चल सकते हैं। Jabra Elite 5 में एक इन-ईयर डिजाइन है जो एक कंफर्टेबल और सिक्योरट फिट से लैस है। सेफ्टी के लिए इसमें IP55 रेटेड वाटर रेसिस्टेंट हैं। यूजर ईयरबड्स की लेयर पर टैप करके कई कार्य कर सकते हैं। ये भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को गिफ्ट करें ये 5 बेस्ट गैजेट्स

कीमत और उपलब्धता

कीमत की बात की जाए तो कंपनी ने अपने इस ईयरबड्स को 14,999 रुपये में पेश किया है। इसे दो कलर ऑप्शन टाइटेनियम ब्लैक और गोल्ड बेज में खरीदा जा सकता है। ईयरबड्स 10 फरवरी से ई कॉमर्स साइट Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। अभी पढ़ें - टेक - ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.