TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

आईटेल की टैबलेट सेगमेंट में एंट्री, धांसू फीचर्स के साथ iTel Pad One को किया पेश

iTel Pad One: चीनी ब्रांड Itel ने टैबलेट सेगमेंट में एंट्री किया है। कंपनी ने अपने नए टैबलेट आईटेल पैड वन को भारत में लॉन्च किया है। इस डिवाइस को धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही कंपनी ने इसकी कीमत भी कम रखी है। चलिए आईटेल के इस पहले टैबलेट के […]

iTel Pad One launched in india
iTel Pad One: चीनी ब्रांड Itel ने टैबलेट सेगमेंट में एंट्री किया है। कंपनी ने अपने नए टैबलेट आईटेल पैड वन को भारत में लॉन्च किया है। इस डिवाइस को धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही कंपनी ने इसकी कीमत भी कम रखी है। चलिए आईटेल के इस पहले टैबलेट के बारे में जानते हैं सबकुछ...

iTel Pad One के फीचर्स

कंपनी ने आईटेल पैड वन में 10.1 इंच का डिस्प्ले दी है। यह डिस्प्ले HD+ रिजॉल्यूशन के साथ आता है। स्क्रीन मोटी बेजल्स से घिरा हुआ है। डिवाइस एक बॉक्सी फॉर्म फैक्टर के साथ एक मेटल यूनिबॉडी को सपोर्ट करता है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ एक 5 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। ये भी पढ़ेंः महिला दिवल पर अपनों को गिफ्ट करें सैमसंग के ये 5 बेहतरीन स्मार्टफोन, कीमत भी बजट में हुड के तहत, ITEL पैड एक UNISOC SC9863A1 OCTA-CORE प्रोसेसर से लैस है। यह 4GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज पैक करता है। इसके इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। टैबलेट में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डिवाइस आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 12 गो एडिशन पर रन करता है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर ITEL PAD में 4G VOLTE, WIFI, ब्लूटूथ, 3.5 मिमी जैक और OTG जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। अब चलिए आईटेल के इस नए टैबलेट की कीमत पर नजर डालते हैं... ये भी पढ़ेंः होली सेल से पहले iPhone 13 और iPhone 14 की कीमत हुई कम, फ्लिपकार्ट से जल्द खरीदें

iTel Pad One की कीमत

अब कीमत की बात करें तो कंपनी ने आइटेल पैड वन को 12,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ पेश किया है। यह डीप ग्रे और लाइट ब्लू कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है। टैबलेट को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और देश भर में ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.