TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

स्नैपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर के साथ आएगा iQOO Z7s! जानें सारे खासियत

iQOO Z7s Launch: आइकू ने इस साल अपनी Z7 सीरीज में दो स्मार्टफोन पेश किए हैं। ये फोन iQOO Z7 और Z7x है। अब, खबर है कि कंपनी इस सीरीज में एक और नया फोन लॉन्च करने वाला है जिसका नाम iQOO Z7s होने की उम्मीद है। यह एक बजट स्मार्टफोन होगा। हालांकि, आधिकारिक तौर […]

iQOO Z7s Launch: आइकू ने इस साल अपनी Z7 सीरीज में दो स्मार्टफोन पेश किए हैं। ये फोन iQOO Z7 और Z7x है। अब, खबर है कि कंपनी इस सीरीज में एक और नया फोन लॉन्च करने वाला है जिसका नाम iQOO Z7s होने की उम्मीद है। यह एक बजट स्मार्टफोन होगा। हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी इस फोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन लीक के जरिए इससे जुड़े नए-नए खुलासे हो रहे हैं। चलिए इस अपकमिंग स्मार्टफोन पर एक नजर डालते हैं...

iQOO Z7s के स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

खबरों के मुताबिक, आइकू के इस स्मार्टफोन के स्नैपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर से लैस होने की संभावना है। हैंडसेट में डिस्प्ले पर मोटे बेजल्स के साथ पंच-होल सेल्फी कैमरा हो सकता है। इसका वजन 172 ग्राम और माप 158.91 x 73.53 x 7.80mm होने की उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार, iQOO Z7s में 2400 × 1080 (FHD+) रेजोल्यूशन के साथ 6.38 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच-सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करेगा। सिक्योरिटी के लिहाज से डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए जाने की उम्मीद है। ये भी पढ़ेंः लॉन्च से पहले Honor 90 Series की तस्वीरें लीक, कलर ऑप्शन्स का खुलासा

कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 64MP का मेन कैमरा और 2MP का बोकेह कैमरा होगा। फ्रंट में16MP का सेल्फी कैमरा होगा। डिवाइस को पावर देने के लिए कंपनी इसमें 4500mAh की बैटरी दे सकती है। बैटरी 44W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। चार्जिंग स्पीड को लेकर कहा गया है कि यह महज 24 मिनट में फोन को 0 से 50% तक चार्ज कर देगा। धूल और पानी से सुरक्षा के लिए फोन में IP54 रेटिंग है। कनेक्टिविटी के लिए iQOO Z7s में डुअल सिम सपोर्ट, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक, एक यूएसबी-टाइप सी पोर्ट, वाई-फाई 5 और ब्लूटूथ 5.1 जैसे ऑप्शन्स मिलेंगे। हैंडसेट एंड्रॉयड 13 पर आधारित फनटच ओएस 13 पर चलेगा।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.