TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

आधिकारिक लॉन्च से पहले iQOO Pad के स्पेसिफिकेशन लीक, जल्द दे सकता है दस्तक

iQOO Pad: आइकू अपने दमदार स्मार्टफोन्स से ग्राहकों के दिलों पर राज करते रहा है। कंपनी समय-समय पर धांसू फीचर्स से लैस पावरफुल फोन की लॉन्चिंग करते रहती है। अब, आइकू के सब ब्रांड वीवो चीन में में एक नया टैबलेट पेश करने की तैयारी में है। जाने-माने टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) की एक […]

iQOO Pad: आइकू अपने दमदार स्मार्टफोन्स से ग्राहकों के दिलों पर राज करते रहा है। कंपनी समय-समय पर धांसू फीचर्स से लैस पावरफुल फोन की लॉन्चिंग करते रहती है। अब, आइकू के सब ब्रांड वीवो चीन में में एक नया टैबलेट पेश करने की तैयारी में है। जाने-माने टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, आगामी iQOO टैबलेट का नाम iQOO Pad रखा गया है और इसके हाल ही में चीन में लॉन्च किए गए Vivo Pad 2 के समान होने की उम्मीद है। इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि iQOO पैड मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। डिवाइस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है।

iQOO Pad: संभावित स्पेसिफिकेशन्स

अगर iQOO Pad को  Vivo Pad 2 के समान पेश किया जाता है तो उस स्थिति में, डिवाइस में 2.8K स्क्रीन रिजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 600 निट्स ब्राइटनेस के साथ 12.1 इंच की एलसीडी डिस्पले देखने को मिल सकता है। ये भी पढ़ेंः Google Play कंसोल के बाद Geekbench पर लिस्ट हुआ Samsung Galaxy F54 5G, इस दिन हो सकता है लॉन्च संभावना है कि अपकमिंग आइकू टैबलेट एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ चलेगा। साथ ही उम्मीद है कि टैबलेट में USB 3.2 Gen 1 के लिए सपोर्ट होगा और 44W फास्ट चार्जिंग के लिए 10,000mAh की पावरफुल बैटरी दी जाएगी।

iQOO Pad: कब होगा लॉन्च?

फिलहाल, कंपनी ने इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग डेट के बारे में जानकारी नहीं दी है। लेकिन, संभावना है कि यह चीन में आने वाले महीने में दस्तक दे सकता है। चीन में लॉन्च होने के बाद इसे अन्य वैश्विक मार्केट्स में पेश किए जानें की संभावना है। ये भी पढ़ेंः लेटेस्ट मॉडल आने से पहले Google Pixel 6a की कीमत हुई कम, बिना देर किए यहां से जल्द खरीदें

iQOO Neo 8 और iQOO Neo 8 Pro भी होगा लॉन्च

बताते चलें कि, आइकू चीन में अपने नए स्मार्टफोन iQOO Neo 8 और Neo 8 Pro को भी लॉन्च करने वाला है। दोनों  फोन्स धांसू फीचर्स से लैस होंगे।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.