TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

आईफोन लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! अब येलो कलर में भी मिलेगा iPhone 14, जानें लॉन्चिंग डेट

iPhone: आईफोन लवर्स के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। Apple अपने लेटेस्ट मॉडल iPhone 14 और iPhone 14 Plus को एक नए कलर में पेश करने वाला है। जापानी ब्लॉग MacOtakara द्वारा साझा की गई एक हालिया वीबो पोस्ट के अनुसार, कंपनी इस मॉडल को येलो कलर में पेश करने की योजना बना रही है। […]

IPhone 14 and iPhone 14 Plus in yellow color
iPhone: आईफोन लवर्स के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। Apple अपने लेटेस्ट मॉडल iPhone 14 और iPhone 14 Plus को एक नए कलर में पेश करने वाला है। जापानी ब्लॉग MacOtakara द्वारा साझा की गई एक हालिया वीबो पोस्ट के अनुसार, कंपनी इस मॉडल को येलो कलर में पेश करने की योजना बना रही है।

येलो कलर में आने वाला है IPhone 14

हालांकि, कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन ऐप्पल के ट्रैक रिकॉर्ड पर नजर डालें तो पिछले साल कंपनी ने आईफोन 13 सीरीज को एक नए ग्रीन कलर और अप्रैल 2021 में आईफोन 12 और आईफोन 12 मिनी पर्पल कलर में पेश किया था। ऐसे में संभावना है कि कंपनी आईफोन 14 को भी एक नए कलर में उपलब्ध करा सकती है। ये भी पढ़ेंः 200MP कैमरा से लैस इस धाकड़ फोन को 10,000 रुपये में बनाएं अपना, असली कीमत है 50,000 रुपये

मौजूदा कलर ऑप्शन

वहीं, IPhone 14 और iPhone 14 Plus के मौजूदा कलर ऑप्शन पर नजर डालें तो, अभी ये ब्लू, पर्पल, मिडनाइट (ब्लैक), स्टारलाइट (व्हाइट / सिल्वर) और प्रोडक्ट रेड कलर में उपलब्ध है। जबकि iPhone 14 प्रो मॉडल डीप पर्पल, गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ब्लैक में आते हैं। हालांकि, लीक में यह खुलासा नहीं किया गया है कि कंपनी प्रो मॉडल को येलो कलर में पेश करेगी या नहीं। अब ऐसे में ये खबर उन लोगों के लिए खास हो सकता है, जो आईफोन 14 को येलो कलर में चाहते थे। ये भी पढ़ेंः मौका हाथ से न जाए! 1,000 रुपये से भी कम में मिल रहा OPPO A74 5G स्मार्टफोन, 48MP कैमरा, 5000mAh बैटरी से है लैस

iPhone 15 Series कब होगा लॉन्च

जैसा कि आप जानते हैं Apple हर साल मार्केट में अपनी सीरीज को लॉन्च करता है। अब कंपनी अपनी आईफोन 15 सीरीज को पेश करने की तैयारी में है। खबरों की मानें तो ऐप्पल अपनी नई सीरीज को अगस्त महीने तक पेश कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने ऑफिशियली तौर पर ये खुलासा नहीं किया है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.