TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Infinix 5G Phones: इंफिनिक्स ने भारत में लॉन्च किया दो धांसू 5जी स्मार्टफोन, कीमत कम फीचर्स अनेक

Infinix 5G Phones: मोबाइल फोन निर्माता कंपनी इंफिनिक्स ने भारतीय मार्केट में अपने दो नए स्मार्टफोन Infinix Zero 5G 2023 और Infinix Zero 5G 2023 Turbo को लॉन्च किया है। चीनी कंपनी ने दोनों ही फोन को 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया है। इसके साथ ही दोनों ही फोन में कई धांसू फीचर्स दिए […]

Infinix Zero 5G 2023 series Phones
Infinix 5G Phones: मोबाइल फोन निर्माता कंपनी इंफिनिक्स ने भारतीय मार्केट में अपने दो नए स्मार्टफोन Infinix Zero 5G 2023 और Infinix Zero 5G 2023 Turbo को लॉन्च किया है। चीनी कंपनी ने दोनों ही फोन को 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया है। इसके साथ ही दोनों ही फोन में कई धांसू फीचर्स दिए गए हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं इन दोनों के फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में...

Infinix Zero 5G 2023 और Infinix Zero 5G 2023 Turbo के स्पेसिफिकेशन्स-फीचर्स

इंफिनिक्स के इन दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स में कुछ ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलता है। दोनों फोन XOS स्किन के साथ Android 12 आधारित हैं। कैमरे के तौर पर दोनों में रियर ट्रिपल कैमरा मिलता है। साथ ही इनके बैटरी और चार्जिंग स्पेक्स भी एक समान है। इंफिनिक्स जीरो 5जी 2023 टूर्बो में चिपसेट का अंतर देखने को मिलता है। ये भी पढ़ें: मात्र 999 रुपये में खरीदें मोटोरोला के धाकड़ 5जी फोन, मिल रहा बंपर ऑफर दोनों ही फोन 6.78 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। प्रोसेसर के तौर पर Infinix Zero 5G 2023 में MediaTek Dimensity 920 5G SoC प्रोसेसर दिया गया है जबकि Infinix Zero 5G 2023 Turbo में MediaTek Dimensity 1080 5G SoC है। हैंडसेट 8 जीबी रैम के साथ आता है। जिसे 5 जीबी तक एक्सटेंड किया जा सकता है। कैमरे की बात की जाए तो इनमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जिनमें प्राइमरी लेंस 50MP का है। अन्य दो लेंस 2-2MP के हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए दोनों फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइसेज में डुअल नैनो सिम सपोर्ट दिया गया है। ये भी पढ़ें: 50MP, 6000mAh बैटरी वाला Redmi 10 स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदें, फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट Infinix Zero 5G 2023 में 128GB स्टोरेज मिलती है जबकि टर्बो मॉडल में 256 जीबी स्टोरेज है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर फोन्स में Wi-Fi, 5G, Bluetooth, GPS, 3.5mm जैक, USB Type-C पोर्ट जैसे सपोर्ट मिलता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

दोनों फोन्स की कीमत और उपलब्धता (Infinix 5G Phones price)

कंपनी ने Infinix Zero 5G 2023 को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 17,999 रुपये में पेश किया है। वहीं, Infinix Zero 5G 2023 Turbo को कंपनी ने 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के सिंगल मॉडल के साथ 19,999 रुपये में लॉन्च किया है। दोनों फोन्स को ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर लिस्ट किया गया है, जिसकी सेल 11 फरवरी से शुरू होने वाली है। फोन तीन कलर ऑप्शन कोरल ऑरेंज, पर्ली व्हाइट, और सबमरीनर ब्लैक में उपलब्ध है। आप ऑफर्स का लाभ उठाकर फोन्स को और भी सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं। अभी पढ़ें - टेक - ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.