TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Infinix Y1 Plus Neo लैपटॉप की सेल भारत में शुरू, ऑफर में 10 हजार से भी कम में खरीदें

Infinix Y1 Plus Neo Sale Starts: इंफिनिक्स ने हाल ही में भारत में एक नया लैपटॉप लॉन्च किया है, जिसका नाम Infinix Y1 Plus Neo है। इस लैपटॉप की सेल आज यानी 26 अप्रैल से शुरु हो गई है। कंपनी इस फोन पर बंपर ऑफर भी दे रही है। ग्राहक इस धांसू लैपटॉप को 20 […]

Infinix Y1 Plus Neo Sale Starts: इंफिनिक्स ने हाल ही में भारत में एक नया लैपटॉप लॉन्च किया है, जिसका नाम Infinix Y1 Plus Neo है। इस लैपटॉप की सेल आज यानी 26 अप्रैल से शुरु हो गई है। कंपनी इस फोन पर बंपर ऑफर भी दे रही है। ग्राहक इस धांसू लैपटॉप को 20 हजार रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं।

Infinix Y1 Plus Neo: कीमत और ऑफर

कंपनी ने Infinix Y1 Plus Neo के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये रखी है। जबकि, 8GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 22,990 रुपये है। लेकिन, ग्राहक इस लैपटॉप को ऑफर का लाभ लेकर बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं। यूजर्स चुनिंदा बैंक कार्ड्स से पेमेंट कर के 10 पर्सेंट तक अतिरिक्त छूट का लाभ ले सकते हैं। इसके साथ कंपनी एक्सचेंज ऑफर के तहत 16,300 रुपये तक की छूट अलग से दे रही है। ऐसे में ऑफर का लाभ ग्राहक इस लैपटॉप को 10 हजार रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं। लैपटॉप को सिल्वर, ग्रे और ब्लू कलर ऑप्शन में Flipkart से खरीदा सकता है। ये भी पढ़ेंः 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Vivo X90, Vivo X90 Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत-स्पेक्स

Infinix Y1 Plus Neo के स्पेसिफिकेशन

इंफिनिक्स के इस लैपटॉप में FHD रेजोल्यूशन के साथ 15.6 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलता है। डिस्प्ले 250 निट्स पीक ब्राइटनेस, 86% sRGB कलर गैमट और एक नैरो बेजल के साथ आता है। हुड के तहत, डिवाइस यूएचडी ग्राफिक्स के साथ इंटेल के 11th जनरेशन के सेलेरॉन एन5100 क्वाड-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है। यह 8GB रैम और 512GB तक SSD स्टोरेज से लैस है। बैटरी बैकअप को लेकर दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 8 घंटे तक चलने में सक्षम है। यह 45W टाइप-सी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसे केवल 60 मिनट में 75% तक चार्ज किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए Infinix Y1 Plus Neo में USB-C, दो USB3.0, एक HDMI 1.4, एक SD कार्ड स्लॉट और एक 3.5mm पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.