TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Infinix Note 30 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म, 15 हजार से कम में आ सकता है फोन

Infinix Note 30 5G Launch Date in India: भारतीय बाजार में किफायती स्मार्टफोन को लाने के लिए इनफिनिक्स को जाना जाता है। पिछले काफी महीनों से कंपनी ने कई कम कीमत के फोन पेश किए हैं जो फीचर्स के मामले में बेहतरीन साबित हुए हैं। एक बार फिर इनफिनिक्स अपने बजट फ्रेंडली फोन को लेकर […]

Infinix Note 30 5G Launch Date in India: भारतीय बाजार में किफायती स्मार्टफोन को लाने के लिए इनफिनिक्स को जाना जाता है। पिछले काफी महीनों से कंपनी ने कई कम कीमत के फोन पेश किए हैं जो फीचर्स के मामले में बेहतरीन साबित हुए हैं। एक बार फिर इनफिनिक्स अपने बजट फ्रेंडली फोन को लेकर चर्चाओं में है। इनफिनिक्स के आगामी नोट 30 5जी फोन की लॉन्च डेट भी कन्फर्म हो चुकी है। कंपनी की ओर से इनफिनिक्स नोट 30 5जी के लॉन्च की पुष्टी कर दी गई है। आइए जानते हैं कि भारत में कब तक इनफिनिक्स नोट 30 5जी लॉन्च होगा।

Infinix Note 30 5G Release Date and Price in India

इनफिनिक्स की ओर से आगामी 5जी फोन की लॉन्च डेट और कीमत की पुष्टी कर दी गई है। कंपनी के मुताबिक 14 जून 2023 को इनफिनिक्स नोट 30 5जी भारत में लॉन्च होगा। कंपनी का कहना है कि इनफिनिक्स नोट 30 की कीमत 15 हजार रुपये से कम हो सकती है। ये भी पढ़ेंः OnePlus Nord 3 5G की लॉन्च से पहले डिटेल्स लीक, मिलेगा मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 एसओसी और 16GB रैम! हालांकि, फोन के स्टोरेज कॉन्फिगरेशन और उनकी कीमतों की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। जबकि, कलर को लेकर कहा जा रहा है कि फोन इंटरस्टेलर ब्लू, मैजिक ब्लैक और सनसेट गोल्ड कलर ऑप्शन में आ सकता है।

Infinix Note 30 5G Specifications (Expected)

इनफिनिक्स नोट 30 5जी में 6.78 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस एलटीपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा। इसकी स्क्रीन 1,080x2,460 पिक्सल, 240 हर्ट्ज के टच सैंपलिंग रेट और 580 निट्स के पीक ब्राइटनेस के साथ है। आउट-ऑफ-द-बॉक्स ये फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करेगा। उम्मीद है कि ये फोन माली-जी57 जीपीयू के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 एसओसी द्वारा संचालित है। इसका वैश्विक संस्करण 4 जीबी और 8 जीबी रैम और 128 जीबी और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम से 2TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का सेकेंडरी सेंसर और एक अनिर्दिष्ट "AI कैमरा" सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 45W वायर्ड चार्जिंग के समर्थन के साथ है। ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.