TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Infinix INBook Y1 Plus: इंफिनिक्स ने लॉन्च किया धांसू लैपटॉप, कीमत 30 हजार से भी कम

Infinix INBook Y1 Plus: अगर आपका बजट 30 हजार रुपये से कम है और आप एक धांसू फीचर्स वाला लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। दिग्गज टेक कंपनियों में शुमार इंफिनिक्स ने अपना एक तगड़े फीचर्स लैस लैपटॉप को लॉन्च किया है, जिसका नाम Infinix INBook Y1 Plus है। […]

Infinix INBook Y1 Plus
Infinix INBook Y1 Plus: अगर आपका बजट 30 हजार रुपये से कम है और आप एक धांसू फीचर्स वाला लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। दिग्गज टेक कंपनियों में शुमार इंफिनिक्स ने अपना एक तगड़े फीचर्स लैस लैपटॉप को लॉन्च किया है, जिसका नाम Infinix INBook Y1 Plus है। इंफिनिक्स के इस लैपटॉप की सबसे खास बात यह है कि ये एक बार चार्ज होने के बाद 10 घंटे तक की बैटरी बैकअप देता है। चलिए विस्तार से जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में...

Infinix INBook Y1 Plus के स्पेसिफिकेशन्स फीचर्स

इंफिनिक्स INBook Y1 Plus में 15.6 इंच का फुल HD डिस्प्ले और 10th Gen का i3 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने अपने इस लैपटॉप को दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB+256GB और 8GB+512GB में पेश किया है। लैपटॉप में एल्युमिनियम अलॉय फिनिश है और जिसका वजन 1.76 किलोग्राम है और थिकनेस 18.2 mm है।

फुल चार्ज पर 10 घंटे चलेगी बैटरी

बैटरी की बात करें तो इंफिनिक्स के इस नए लैपटॉप में 50Whr की बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे तक चल सकती है। यह 45W टाइप-C चार्जर के साथ आता है जो लगभग एक घंटे में डिवाइस को 75 पर्सेंट तक चार्ज कर सकता है। लैपटॉप में कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर दो USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। डिवाइस विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें बैकलिट कीबोर्ड, डुअल LED लाइट्स के साथ 2MP का वेबकैम, डुअल माइक्रोफोन और AI नॉइज रिडक्शन जैसे फीचर मिलते हैं। ये भी पढ़ें: 2000 रुपये से कम में खरीदें रेडमी का धांसू स्मार्टवॉच, अमेजन से जल्द खरीदें

Infinix INBook Y1 Plus की कितनी है कीमत?

कीमत की बात की जाए तो Infinix INBook Y1 Plus के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपये रखी गई है। जबकि 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत Rs 32,990 रुपये है। इनफिनिक्स का यह लैपटॉप 24 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। लैपटॉप को आप बैंक ऑफर्स का लाभ उठाते हुए 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। जिसके बाद इसकी कीमत सिर्फ 27,999 रुपये हो जाएगी।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.