TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

बड़ा झटका! एक महीने में दूसरी बार बढ़ी Hyundai i20 की कीमत, देखें पूरी लिस्ट

Hyundai i20 Price Hiked: दिग्गज ऑटो निर्माता कंपनी Hyundai Motor ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने एक बार फिर लोकप्रिय हैचबैक Hyundai i20 की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की है। कंपनी ने इस महीने पहले ही एक बार इसकी कीमत में बढ़ोतरी कर चुकी थी। अब दूसरी बार कीमत में इजाफा […]

Hyundai i20 Price Hiked: दिग्गज ऑटो निर्माता कंपनी Hyundai Motor ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने एक बार फिर लोकप्रिय हैचबैक Hyundai i20 की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की है। कंपनी ने इस महीने पहले ही एक बार इसकी कीमत में बढ़ोतरी कर चुकी थी। अब दूसरी बार कीमत में इजाफा के बाद i20 हैचबैक के बेस वेरिएंट काफी महंगा हो गया है। हुंडई ने कीमत में करीब 6 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इसके बाद बेस वेरिएंट को खरीदने को खरीदने के लिए ग्राहकों को अब 7.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)  खर्च करना होगा।

दूसरी बार बढ़ी Hyundai i20 हैचबैक की कीमत

हुंडई मोटर्स ने इस महीने की शुरुआत में i20 वेरिएंट की कीमत में 15,900 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी। कार निर्माता ने यह फैसला 1 अप्रैल से न्यू इमीशन नोमर्स को पूरा करने के लिए लाइनप में अपडेट के बाद लिया था। Hyundai ने i20 के डीजल वेरिएंट को हटा दिया था और केवल पेट्रोल संस्करण को रखा था। i20 पेट्रोल वेरिएंट को हाल ही में बीएस-6 फेज 2 के अनुरूप इंजन के साथ अपडेट किया गया था। नई मूल्य सूची के अनुसार, बढ़ोतरी ने मैग्ना, स्पोर्ट्ज और एस्टा ट्रिम में नौ वेरिएंट को प्रभावित किया है। सबसे बड़ी बढ़ोतरी मैग्ना मैनुअल वेरिएंट पर की गई है जो लगभग 43,000 रुपये महंगा हो गया है। मैन्युअल और ऑटोमैटिक, साथ ही डुअल टोन वर्जन में पेश किए गए Sportz वेरिएंट की कीमत में सबसे कम 14,600 रुपये और 16,400 रुपये के बीच बढ़ोतरी हुई है। एस्टा और एस्टा (ओ) वेरिएंट की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है।

नीचे Hyundai i20 हैचबैक के सभी वेरिएंट की नई कीमत दी गई है

  • मैग्ना मैनुअल- 7.46 lakh
  • स्पोर्ट्ज मैनुअल- 8.07 lakh
  • स्पोर्ट्ज डुअल टोन मैनुअल- 8.22 lakh
  • एस्टा मैनुअल- 9.03 lakh
  • एस्टा (O) मैनुअल- 9.77 lakh
  • एस्टा (O) डुअल टोन मनुल- 9.92 lakh
  • स्पोर्ट्ज ऑटोमैटिक - 9.11 lakh
  • एशिया (ओ) ऑटोमैटिक - 10.81 lakh
  • एस्टा (ओ) ड्यूल टोन ऑटोमैटिक- 10.96 lakh
इस बदलाव के बाद Hyundai i20 के इंजन अब बीएस-6 फेज 2 और आरडीई नॉर्म्स के अनुरूप हैं। 1.2-लीटर यूनिट 82 bhp की पावर और 115 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है, जबकि 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट 118 bhp की पावर और 172 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 1.2-लीटर संस्करण पर 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी और टर्बो पेट्रोल पर 7-स्पीड डीसीटी शामिल हैं।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.