Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

Hyundai i20 Facelift वर्जन जल्द होगा लॉन्च, जानें नए फीचर्स

नई Hyundai i20 में अलॉय व्हील, बड़े टायर और सेफ्टी के लिए एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) मिलेगा। इसमें 10.25 इंच की टचस्क्रीन होगा।

Hyundai i20 Facelift: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी अपनी धाकड़ हैचबैक कार Hyundai i20 का नया वर्जन लॉन्च करने वाली है। यह कंपनी की मिग सेगमेंट फैमिली कार है। हाल ही में टेस्टिंग करते हुए इसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।

दो इंजन विकल्प मिलेंगे 

फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट, कीमत और फीचर्स के बारे कोई खुलासा नहीं किया है। जानकारी के अनुसार इस दमदार कार में 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसमें 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया जाएगा।

Hyundai i20 Facelift price, Hyundai i20 Facelift mileage, auto news, hatchback cars
फाइल फोटो

Hyundai i20 Facelift में कंपनी डैशकैम देगी

Hyundai i20 Facelift में कंपनी डैशकैम देगी। कार में 5 स्पीड मैनुअल या CVT और टर्बो-पेट्रोल इंजन 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन ऑप्शन दिया जा सकता है। फिलहाल कंपनी ग्लोबल मार्केट में इसे पेश करेगी। जिसके बाद इसके भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है।

सेफ्टी के लिए ADAS मिलेगा

नई Hyundai i20 में अलॉय व्हील, बड़े टायर और सेफ्टी के लिए एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) मिलेगा। इसमें LED लाइटिंग, 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। बाजार में इसका मुकाबला Tata Altroz Maruti Baleno और Toyota Glanza से होगा।

कैसे काम करता है  ADAS

एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) दिया जाएगा। ADAS से कार सड़क पर चलते समय खुद ही किसी खतरे, वाहन, वस्तु या व्यक्ति की मौजूदगी को भांप लेती है। इसके बाद ये ड्राइवर को अलर्ट भी करती है जिससे हादसों को टालने में मदद मिलती है। यह टेक्नोलॉजी रडार, कैमरा, सेंसर्स पर काम करती है।

ADAS के फायदे 

ADAS कार में ड्राइव करते समय अगर किसी कारण से आपका ध्यान भटक गया। ध्यान भटकने के कारण अगर आपकी कार दूसरी लेन में जाती है या फिर आपकी कार के सामने कोई दूसरी कार, व्यक्ति आ जाता है तो ऐसी कंडीशन में ये फीचर आपको अलर्ट कर हादसे से बचाने में मदद करता है। यह सड़क हादसे से बचाने में मददगार है।

Latest

Don't miss

Bhojpuri New Song: दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है ‘बिहार में होइ’ गाना, खेसारी लाल यादव ने किया धमाल

Bhojpuri New Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को ट्रेडिंग स्टार कहा जाता है क्योंकि...

Bollywood Movies Releasing In October: तेजस से लेकर मिशन रानीगंज तक, थिएटर में एक-दूसरे से भिड़ने वाले हैं ये स्टार्स

Bollywood Movies Releasing In October: बॉलीवुड इंडस्ट्री इस वक्त सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने में लगी हुई है। जनवरी में शाहरुख खान की फिल्म...

Kiara Advani समेत ये 5 एक्ट्रेस भी OTT पर पार कर चुकी हैं बोल्डनेस की सारी लिमिट, देखें लिस्ट

Actresses Who Went Bold On OTT: वक्त बदल रहा है और अब दर्शकों का इंटरेस्ट ओटीटी की तरफ बढ़ता जा रहा है। बॉलीवुड फिल्मों...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here