TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Hyundai Motor ने Grand i10 की Sportz Executive वेरिएंट किया लॉन्च, जानें कीमत-खासियत

Grand i10 Sportz Executive Variant: दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai Motor ने लगभग दो महीने पहले अपनी फेसलिफ्टेड Grand i10 Nios हैचबैक लॉन्च की थी। अब कंपनी ने इस कार का एक नया वेरिएंट स्पोर्ट्स एग्जीक्यूटिव (Sportz Executive) नाम से लॉन्च किया है। यह नया वेरिएंट इस कार के मैग्ना और स्पोर्ट्ज वेरिएंट के बीच […]

Hyundai Grand i10 nios Sportz Executive Variant
Grand i10 Sportz Executive Variant: दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai Motor ने लगभग दो महीने पहले अपनी फेसलिफ्टेड Grand i10 Nios हैचबैक लॉन्च की थी। अब कंपनी ने इस कार का एक नया वेरिएंट स्पोर्ट्स एग्जीक्यूटिव (Sportz Executive) नाम से लॉन्च किया है। यह नया वेरिएंट इस कार के मैग्ना और स्पोर्ट्ज वेरिएंट के बीच आया है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत 7.16 लाख रुपये रखी ह। चलिए  विस्तार से जानते हैं इस नए वेरिएंट कार की खासियतों के बारे में...

Grand i10 Sportz Executive Variant की क्या है खासियत?

Grand i10 NIOS के Sportz एग्जीक्यूटिव वेरिएंट में कंपनी की ओर से Sportz ट्रिम की तरह ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल फंक्शन नहीं है। लेकिन इसमें Sportz ट्रिम के बाकी सभी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें Android Auto और Apple CarPlay के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, रियर एसी वेंट, 15 इंच के अलॉय व्हील और एक ऊंचाई-समायोज्य ड्राइवर की सीट शामिल है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें 4 एयरबैग, ईएससी और हिल स्टार्ट असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और हाई स्पीड वार्निंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी हैं। यह नया संस्करण रुपये है। Sportz वेरिएंट से 3500 रुपये सस्ता है। ये भी पढ़ेंः मात्र 1979 रुपये में अपने घर लाएं धांसू Electric Scooter! सिंगल चार्ज में चलेगी 100KM

मिलेगा 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन

Hyundai ने हैचबैक में और कोई बदलाव नहीं किया है। कार को पावर देने वाला 1.2-लीटर एनए पेट्रोल इंजन है जो 83 बीएचपी की अधिकतम पावर जनरेट करता है, जो या तो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स से जुड़ा है।

क्या है कीमत?

Hyundai Grand i10 NIOS की एक्स-शोरूम कीमत 5.68 लाख रुपये से 8.46 लाख रुपये के बीच है। इस हैचबैक का मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट, इग्निस और टाटा टियागो से है। Maruti Suzuki Swift में 1.2L पेट्रोल इंजन है जो 88.5 हॉर्सपावर जनरेट करता है। यहां एक सीएनजी वैरिएंट भी उपलब्ध है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.