-विज्ञापन-

Huawei P60 Series लॉन्च के लिए तैयार, जानें स्पेसिफिकेशन

Huawei P60 Series: हुआवेई अपनी पी 60 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी इसे 9 मई को वैश्विक स्तर पर पेश करेगी...

Huawei P60 Series: हुआवेई ने घोषणा की है कि वह 9 मई को वैश्विक स्तर पर अपनी P60 सीरीज को लॉन्च करने वाला है। कंपनी इसे एक लॉन्च इवेंट के दौरान पेश कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में खुलासा नहीं किया है। खबरों के मुताबिक, कंपनी इवेंट में P60 सीरीज के साथ-साथ Huawei Mate X3 फोल्डेबल फोन, Huawei Watch Ultimate और FreeBuds 5 को भी कर सकती है।

Huawei P60 Series

हुआवेई P60 लाइनअप में P60, P60 Pro और P60 Art स्मार्टफोन शामिल हैं, जिसे हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था। सभी मॉडल में 120Hz (LTPO) रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच FHD+ OLED क्वाड-कर्व्ड स्क्रीन देखने को मिलता है। डिस्प्ले 1.07 बिलियन कलर, 1,440Hz PWM डिमिंग को सपोर्ट करता है और इसमें 13MP के फ्रंट कैमरे के साथ एक पंच-होल स्क्रीन है। P60 सीरीज के सभी मॉडल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen1 4G वर्जन द्वारा संचालित हैं।

ये भी पढ़ेंः Google Pixel 7a भारत में 11 मई को होगा लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

कैमरा और बैटरी

कैमरे के मोर्चे पर हुआवेई के इस अपकमिंग सीरीज में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें f1.4-f4.0 टेन-स्टेप वेरिएबल फिजिकल अपर्चर के साथ 48MP का मेन कैमरा शामिल है। P60 और P60 Pro में 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है, जबकि P60 Art में 40MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है। P60 में 100x जूम रेंज के साथ 12MP 5x ऑप्टिकल जूम RYYB कैमरा भी है।

ये भी पढ़ेंः फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल से पहले Google Pixel 7, Pixel 7 Pro पर भारी छूट, बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध

P60 प्रो और P60 आर्ट 48MP सुपर-स्पॉटिंग नाइट विजन टेलीफोटो कैमरा से लैस हैं, जो बड़े f2.1 अपर्चर और थ्री-एक्सिस सेंसर स्टेबलाइजेशन की पेशकश करते हैं। टेलीफोटो लेंस के माध्यम से मैक्रो शूट करने के विकल्प के साथ डिवाइस 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम रेंज और 100x डिजिटल ज़ूम रेंज का समर्थन करते हैं।

पी60 और पी60 प्रो में 4815 mAh की बैटरी है, जबकि पी60 आर्ट में 5100 mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी है। सभी मॉडल 88W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।

Latest

Don't miss

Skoda ने बंद की अपनी ये धांसू सेडान, जानें क्या रही वजह

Skoda Superb: स्कोडा ने अपनी धाकड़ सेडान कार सुपर्ब...

Renault की कारों पर बंपर डिस्काउंट, 67 हजार रुपये का अधिकतम ऑफर, जानें पूरी डिटेल

Renault Triber: फ्रेंच कार निर्माता कंपनी रेनो अपनी कारों...

Skoda ने बंद की अपनी ये धांसू सेडान, जानें क्या रही वजह

Skoda Superb: स्कोडा ने अपनी धाकड़ सेडान कार सुपर्ब की बिक्री भारतीय बाजार में अब बंद कर दी है। कंपनी ने अपनी इस धांसू...

अब महंगे पेट्रोल की चिंता खत्म, सुजुकी ने तैयार की इथेनॉल से चलने वाली बाइक, जानें फुल डिटेल

Suzuki V-Strom SX: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी कुछ टू व्हीलरों को अपडेट किया है। जिसके बाद अब यह स्कूटर और बाइक 20 फीसदी...

Renault की कारों पर बंपर डिस्काउंट, 67 हजार रुपये का अधिकतम ऑफर, जानें पूरी डिटेल

Renault Triber: फ्रेंच कार निर्माता कंपनी रेनो अपनी कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट स्कीम फिलहाल 30 जून 2023 तक लागू...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here