TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

7,700mAh बैटरी, 11.5-इंच डिस्प्ले के साथ Huawei MatePad 11.5 2023 लॉन्च, जानें कीमत

Huawei MatePad 11.5 2023: हुआवेई ने अपने MatePad 11.5 2023 टैबलेट को एक के बाद एक दूसरे देशों में पेश कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में इसे मलेशिया में पेश किया था। अब, ब्रांड ने टैबलेट को चीन में लॉन्च किया है। यह स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर, 7,700mAh बैटरी यूनिट और 120Hz […]

Huawei MatePad 11.5 2023: हुआवेई ने अपने MatePad 11.5 2023 टैबलेट को एक के बाद एक दूसरे देशों में पेश कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में इसे मलेशिया में पेश किया था। अब, ब्रांड ने टैबलेट को चीन में लॉन्च किया है। यह स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर, 7,700mAh बैटरी यूनिट और 120Hz रिफ्रेश रेट द्वारा संचालित है। चलिए इस डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं...

Huawei MatePad 11.5 2023: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

हुआवेई के इस नए धांसू टैबलेट में 11.5-इंच की बड़ी डिस्प्ले है, जो 2200 x 1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3:2 आस्पेक्ट रेशियो प्रदान करता है। इस डिस्प्ले को TÜV रीनलैंड हार्डवेयर-लेवल लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन प्राप्त है। इसके अलावा टैबलेट को Huawei M-पेंसिल (2nd जनरेशन) के साथ जोड़ा गया है। सॉफ्टवेयर के मामले में Huawei MatePad 11.5 (2023) में HarmonyOS 3.1 पर चलता है। यह एक बड़ी 7700mAh बैटरी से से लैस है जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह स्टैंडबाय पर 37 दिनों तक चलती है। यह 20W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। टैबलेट में चार स्पीकर हैं और यह एक अपग्रेडेड ऑडियो एल्गोरिदम Histen8.1 का उपयोग करता है, जिससे ध्वनि की तीव्रता प्रभावशाली 82dB हो जाती है। यह भी पढ़ेंः हाथ से जानें ना दें ये मौका, यहां सिर्फ 4 हजार रुपये में मिल रहा है OnePlus 11R 5G! टैबलेट की बॉडी ऑल-मेटल है, जिसकी मोटाई 6.85mm है और वजन केवल 499 ग्राम है। इसे आइलैंड ब्लू, फ्रॉस्ट सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर में पेश किया गया है। डिवाइस को पावर देना 4nm प्रोसेस-आधारित स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर है, जिसे 6 या 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। कैमरे के मोर्चे पर, इसमें 13MP का रियर कैमरा और एक 8MP का फ्रंट कैमरा है।

Huawei MatePad 11.5 2023: कीमत और उपलब्धता

कीमत की बात करें तो, चीन में इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज ट्रिम के लिए 1,899 युआन (लगभग 21,725 रुपये) से शुरू होता है। स्टैंडर्ड Huawei MatePad 11.5 की कीमत 1,699 युआन (19,43 रुपये) से शुरू होती है। अभी पढ़ें - टेक - ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.