TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Honor Pad X8 भारत में 22 जून को होगा लॉन्च, कीमत का भी खुलासा

Honor Pad X8: दिग्गज टेक कंपनियों में शुमार ऑनर ने पिछले साल सितंबर में ऑनर पैड X8 को चीन में लॉन्च किया था। अब, कंपनी इस टैबलेट को भारतीय बाजार में पेश करने की पूरी तैयारी कर ली है। ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च की तारीख की पुष्टि की है। इसके साथ […]

Honor Pad X8: दिग्गज टेक कंपनियों में शुमार ऑनर ने पिछले साल सितंबर में ऑनर पैड X8 को चीन में लॉन्च किया था। अब, कंपनी इस टैबलेट को भारतीय बाजार में पेश करने की पूरी तैयारी कर ली है। ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च की तारीख की पुष्टि की है। इसके साथ ही कंपनी ने पैड X8 की कीमत की भी जानकारी दी है।

Honor Pad X8: लॉन्च डेट और कीमत

ऑनर पैड X8 को अमेजन इंडिया पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि यह भारत में 22 जून को दोपहर 12 बजे से खरीद के लिए उपलब्ध होगा। जहां तक कीमत की बात है तो टैबलेट की कीमत 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज कॉन्फिगरेशन मॉडल के लिए 11,999 रुपये होगी। इसके अलावा टैबलेट के साथ ऑनर फ्लिप कवर मुफ्त मिलेगा।

ऐसे हैं Honor Pad X8 के स्पेसिफिकेशन्स

हॉनर पैड एक्स 8 में 10.1 इंच का एलसीडी पैनल है जो 1920 x 1200 पिक्सेल रेजोल्यूशन, 16:10 आस्पेक्ट रेशियो, 224 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी और 80.6% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो प्रदान करता है। डिस्प्ले पैनल एक मल्टी-टच क्षमता प्रदान करता है, जो 10 टच तक एक साथ इनपुट का समर्थन करता है। टैबलेट का माप 40.2 × 159 × 7.55mm है और यह 460 ग्राम वजनी है। यह टैबलेट एक पावरफुल ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 SoC से लैस है, जो 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज की पेशकश करता है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह कॉन्फिगरेशन भारत में उपलब्ध होगा या नहीं। इसमें मेमोरी बढ़ाने के लिए एक एसडी कार्ड स्लॉट भी शामिल है। टैबलेट में 5100 mAh की पावरफुल बैटरी है, जिसे लगभग तीन घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। यह भी पढ़ेंः Xiaomi Pad 6 की भारत में बिक्री शुरू, जानें कीमत,ऑफर और स्पेसिफिकेशन्स टैबलेट एंड्रॉयड 10 पर आधारित मैजिक यूआई 4.0 पर चलता है। इसे एल्यूमीनियम बॉडी के साथ बनाया गया है और इसमें 1620 डुअल लार्ज-आयाम वाले स्पीकर शामिल हैं, जिसमें 2.2cc बड़े साउंड कैविटी के साथ-साथ ऑनर हिस्टेन साउंड इफेक्ट के लिए सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिहाज से, ऑनर के इस टैबलेट में ब्लूटूथ 5.1 और वाईफाई 802.11 a/b/g/n/ac जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। हालांकि, इसमें 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट नहीं मिलता है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.