Honor 90 Lite 5G की कीमत का खुलासा, डाइमेंशन 6020 चिपसेट के साथ इस दिन देगा दस्तक
Honor 90 Lite 5G: ऑनर ने अपने नए स्मार्टफोन Honor 90 Lite 5G को बिना कीमत के फ्रेंच वेबसाइट पर लिस्ट किया है। कंपनी डिवाइस को आधिकारिक तौर पर 6 जुलाई को लॉन्च करेगी और उसी दिन इसकी कीमत का पता चलेगा। लेकिन, जाने-माने टिपस्टर सुधांशु अंभोरे ने फोन की कीमत का खुलासा किया है।
Honor 90 Lite 5G: क्या होगी कीमत?
अंभोरे के मुताबिक, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले ऑनर 90 लाइट 5जी की कीमत पूरे यूरोपीय यूनियन (EU) में 299 यूरो होगी। डिवाइस मिडनाइट ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर और सियान लेक जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
Honor 90 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ऑनर के इस स्मार्टफोन में 19.9:9 आस्पेक्ट रेशियो, FHD+ रेजोल्यूशन और स्मूथ 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का LTPS LCD पैनल है। हुड के तहत, यह डाइमेंशन 6020 चिपसेट से लैस है, जिसे 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज से जोड़ा गया है। हैंडसेट एंड्रॉयड 13 पर आधारित मैजिकओएस 7.1 पर चलता है।
यह भी पढ़ेंः Chat GPT क्या है, कैसे करता है काम? यहां जानें सब कुछ
कैमरे के मोर्चे पर ऑनर 90 लाइट के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं जिसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।
डिवाइस 4,500mAh की पावरफुल बैटरी से लैस है जो 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर डुअल सिम, 5G कनेक्टिविटी, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS और USB-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.