Honda PCX 160: होंडा अपने दमदार स्कूटरों में धाकड़ इंजन देता है। एक्टिवा के अलावा ग्लोबल बाजार में इसका एक ओर स्कूटर है जिसकी हाई डिमांड है वह है Honda PCX 160. इसमें कम्फर्टेबल सिंगल सीट मिलती है, जिससे लंबी देरी के सफर में इसे चलाने में थकान कम होती है।
जानदार स्कूटर में 160cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है
इस जानदार स्कूटर में 160cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो सड़क पर 16 bhp की पावर और 14 Nm की पीक टॉर्क देती है। यह एक CVT गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो एक डबल-क्रैडल फ्रेम में स्थित है। इसमें 14-इंच का फ्रंट और 13-इंच का रियर व्हील मिलते हैं। इसमें अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन ऑफर किए जाते हैं।
यह भी पढ़ें : जानें कब लॉन्च होगी Harley-Davidson X 440? 18 इंच के टायर और कीमत बस इतनी सी!

स्टाइलिश डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और स्पीडोमीटर
Honda PCX 160 में USB चार्जिंग पोर्ट, होंडा स्मार्ट की सिस्टम, एक्सटर्नल फ्यूल लिड और सीट लॉक जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें स्टाइलिश डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, फ्यूल लेवल इंडिकेटर, टाइम, ट्रिप मीटर है जो इसे ट्रेंडी लुक देते हैं।
यह भी पढ़ें : 3000 रुपये में घर ले जाएं यह धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर देता है 120 Km की ड्राइविंग रेंज, जानें शानदार फीचर्स
सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक हैं
कुछ समय पहले Honda PCX 160 को इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था। अनुमान है कि यह जून 2024 तक इंडिया में भी लॉन्च कर दिया जाएगा। इस धांसू स्कूटर में सेफ्टी के लिए इसमें CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है। इसके अलावा इसमें ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी है। इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक हैं।
मिलता है फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर सस्पेंशन
यह मैक्सी-स्कूटर है जो सफर में लंबे रूट पर ज्यादा आरामदायक होगा। इसमें LED हेडलाइट्स हैं। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर सस्पेंशन दिया गया है। इसका बड़ा व्हीलबेस इसे संकरी जगहों से आसानी से निकलने में मददगार साबित होता है।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें