Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

Honda की इस धाकड़ बाइक ने बिगाड़ Apache और Pulsar का खेल, 42 kmpl की माइलेज, कीमत बस इतनी सी!

Honda Hornet 2.0: युवाओं में आजकल हाई स्पीड बाइक का काफी क्रेज है। इसी कड़ी में होंडा की एक धाकड़ बाइक है Honda Hornet 2.0. यह बाइक 130 km/h की टॉप स्पीड पकड़ लेती है। महज 5 सेकंड में यह कार रफ्तार पकड़ लेती है। आइए आपको इस बाइक की माइलेज, कीमत और फीचर्स के बारे […]

Honda Hornet 2.0 price, Honda Hornet 2.0 mileage, auto news, petrol bikes, bikes under 1.50 lakhs, 200 cc bikes
File Photo

Honda Hornet 2.0: युवाओं में आजकल हाई स्पीड बाइक का काफी क्रेज है। इसी कड़ी में होंडा की एक धाकड़ बाइक है Honda Hornet 2.0. यह बाइक 130 km/h की टॉप स्पीड पकड़ लेती है। महज 5 सेकंड में यह कार रफ्तार पकड़ लेती है। आइए आपको इस बाइक की माइलेज, कीमत और फीचर्स के बारे में पूरी डिटेल जानकारी देते हैं।

खराब रास्तों में देती है हाई परफॉमेंस

होन्डा की इस बाइक में में 184.4 cc का जानदार इंजन मिलता है। Honda Hornet 2.0 में 17.03 bhp की पावर और 16.1 Nm का पीक टॉर्क मिलता है, यह स्पोर्ट्स बाइक है। बाइक को सिटी व खराब रास्तों में हाई परफॉमेंस देने के लिए बनाया गया है। हैवी वेट के साथ भी यह बाइक सरपट दौड़ती है।

Honda Hornet 2.0 price, Honda Hornet 2.0 mileage, auto news, petrol bikes, bikes under 1.50 lakhs, 200 cc bikes

फाइल फोटो

बाइक में शानदार 42.3 kmpl की माइलेज

इस डैशिंग लुक्स वाली बाइक में शानदार 42.3 kmpl की माइलेज मिलती है। Honda Hornet 2.0 कंपनी की स्ट्रीट बाइक है। यह धांसू बाइक शुरुआती कीमत 1,62,608 लाख रुपये एक्स शोरूम में बाजार में मिलती है। फिलहाल कंपनी इसका एक ही वेरिएंट ऑफर करती है। युवाओं को ध्यान में रखकर इसके कलर कॉम्बिनेशन रखे गए हैं।

12 लीटर फ्यूल टैंक और 790 mm की सीट हाइट

Honda Hornet 2.0 में सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें सिंगल चैनल ABS दिया गया है, जो हादसों से बचाने में मददगार है। कंपनी इस बाइक में चार कलर ऑप्शन देती है। इसकी बॉडी पर कंपनी का बैच और ग्राफिक्स मिलता है। इसका वजन 142 kg है और इसमें 12 लीटर फ्यूल टैंक है। बाइक की सीट हाइट 790 mm की है। इसे सकड़ पर कंट्रोल करना और संकरी जगहों से निकालना बेहद आसान है।

एंटी लॉकिंग सिस्टम और गोल्डन अपसाइड डाउन फोर्क्स

बाइक में एंटी लॉकिंग सिस्टम, गोल्डन अपसाइड डाउन फोर्क्स, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी लाइटिंग और हैज़र्ड स्विच जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह बाजार में TVS Apache RTR 200 4V और Bajaj Pulsar NS200 से मुकाबला करती है।

First published on: Jun 06, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.