TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Honda Elevate VS Kia Seltos: आपके लिए कौन सी कार है फायदे का सौदा?, जानिए माइलेज और कीमत समेत डिटेल कंपैरिजन

Honda Elevate VS Kia Seltos: होंडा ने जब से अपनी धाकड़ एसयूवी कार Elevate से पर्दा उठाया है इस देख कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में आने वाली सभी कार कंपनियों की त्यौरियां चढ़ गई हैं। बाजार में इस समय की दमदार एसयूवी कार Kia Seltos से भी इसका मुकाबला किया जा रहा है। आइए आपके इन […]

फाइल फोटो
Honda Elevate VS Kia Seltos: होंडा ने जब से अपनी धाकड़ एसयूवी कार Elevate से पर्दा उठाया है इस देख कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में आने वाली सभी कार कंपनियों की त्यौरियां चढ़ गई हैं। बाजार में इस समय की दमदार एसयूवी कार Kia Seltos से भी इसका मुकाबला किया जा रहा है। आइए आपके इन दोनों कार के बीच कीमत, माइलेज और फीचर्स को लेकर डिटेल कंपैरिजन बताते हैं।

Honda Elevate

स्टाइलिश कार में 17-इंच के अट्रैक्टिव अलॉय व्हील दिए गए हैं। Honda Elevate में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल पैन सनरूफ, 7 इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेन-वॉच कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार में 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलता है। [caption id="attachment_347467" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]

1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है

Honda Elevate में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है। यह 4 सिलेंडर इंजन कार है। इंजन 121 hp की पावर और 145 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। कार में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), लेन कीपिंग असिस्ट सिस्टम, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम, लीड कार डिपार्चर नोटिफिकेशन, लेनवॉच, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।कार में 220 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। इसे नवंबर 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है।

Kia Seltos

कार में 433 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। इसमें 1493 cc से 1497 cc के इंजन विकल्प मिलते हैं। यह धाकड़ इंजन 113.43 Bhp का हाई पावर प्रदान करते हैं। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है। इसमें कनेक्टेड कार तकनीक के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, एंबिएंट लाइटिंग, हवादार फ्रंट सीट, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम दिया गया है। [caption id="attachment_347468" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]

5 सीटर यह कार 20.8 kmpl की माइलेज

5 सीटर यह कार 20.8 kmpl की माइलेज देती है। इसमें डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन हैं। Kia Seltos बाजार में 10.89 से 19.65 लाख एक्स शोरूम प्राइस में मिलती है। कार में सात मोनोटोन और तीन डुअल टोन कलर ऑप्शन मिलते हैं। कार में 8 इंच का हेड-अप डिस्प्ले, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, सनरूफ और रिमोट-इंजन स्टार्ट मिलता है। इसमें छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), हिल असिस्ट, ब्रेक असिस्ट और EBD के साथ ABS दिया गया है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.