Honda Dio: पेट्रोल इंजन सेगमेंट में होंडा के टू व्हीलर अपना अलग ही क्रेज रखते हैं। इसके सभी मॉडल काफी सेल किए जाते हैं। इसी कड़ी में कंपनी का एक धांसू स्कूटर है Honda Dio. यह 109.51 cc इंजन का धाकड़ स्कूटर सड़क पर 48 kmpl की हाई माइलेज देता है।
स्टाइलिश लुक और 12-इंच के अट्रैक्टिव व्हील
Honda Dio में बेहद स्टाइलिश लुक के साथ 12-इंच के अट्रैक्टिव व्हील दिए गए हैं। इसमें कंपनी चार अलग-अलग 4 वेरिएंट और 11 कलर ऑप्शन ऑफर करती है। यह स्कूटर शुरुआती कीमत 71,508 हजार एक्स शोरूम में मिलता है। यह न्यू जेनरेशन स्मार्ट स्कूटर है।
और पढ़िए- एक्टिवा और ओला की बोलती बंद करने आ गया Yamaha का यह नया स्कूटर, लड़कियां हार बैठी दिल
शानदार स्कूटर में 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक
स्कूटर के दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक हैं और इसमें दोनों पहियों में कंट्रोल करने के लिए कम्बांइड ब्रेकिंग सिटस्म दिया गया है। यह सिस्टम हादसों के समय स्कूटर को नियंत्रित करने में कारगर है। Honda Dio की सीट हाई 650 mm की है और इसमें 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
दमदार BS6 इंजन देता है 9 Nm की पीक टॉर्क
Honda Dio का कुल वजन मात्र 105 kg है। जिससे इसे भीड़-भाड़ वाले इलाके में चलाने व कंट्रोल करने में आसान है। इसका BS6 इंजन 9 Nm की टॉर्क देता है। स्कूटर का टॉप वेरिएंट 78,599 हजार रुपये एक्स शोरूम में आता है। यह हाई स्पीड स्कूटर है।
साइड स्टैंड इंजन इनहिबिटर और हैंडलैंप
Honda Dio में दिए फीचर्स की बात करें तो इसमें साइड स्टैंड इंजन इनहिबिटर, हैंडलैंप, टेललैंप, एसीजी साइलेंट स्टार्टर और एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन सफर को आरामदायक बनाते हैं। इसमें ऑल फंक्शन स्विच इंटीग्रेटिंग सीट और फ्यूल लिड ओपनर दिया गया है।
फंकी ग्राफिक्स और फ्रंट पॉकेट
होंडा डियो में इसमें युवाओं को ध्यान में रखकर फंकी ग्राफिक्स, split grab rail, फ्रंट पॉकेट, डीसी एलईडी हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियल टाइम फ्यूल एफिशियेंसी इंडिकेटर मिलता है। Honda Dio बाजार में TVS Jupiter 110 और Hero Pleasure Plus 110 को टक्कर देता है।