TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

आ गया नया स्कूटर Honda Dio H-SMART, कीमत भी ज्यादा नहीं! अब हीरो और बजाज का क्या होगा?

Honda Dio H-SMART: टू व्हीलर निर्माता कंपनी होंडा ने अपना नया स्कूटर Honda Dio H-SMART की कीमतों का खुलासा किया है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इसकी कीमत की जानकारी शेयर की है। हालांकि अभी कंपनी की इसकी माइलेज और अन्य फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। नए स्कूटर में स्मार्टफाइंड […]

फाइल फोटो
Honda Dio H-SMART: टू व्हीलर निर्माता कंपनी होंडा ने अपना नया स्कूटर Honda Dio H-SMART की कीमतों का खुलासा किया है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इसकी कीमत की जानकारी शेयर की है। हालांकि अभी कंपनी की इसकी माइलेज और अन्य फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

नए स्कूटर में स्मार्टफाइंड जैसे एडवांस फीचर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Honda Dio H Smart में दमदार 109cc का इंजन मिलेगा। यह इंजन सिंगल सिलेंडर इंजन होगा। यह धाकड़ स्कूटर 7.7 BHP की पावर और 9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। अनुमान है कि इस नए स्कूटर में स्मार्टफाइंड जैसे एडवांस फीचर दिए जाएंगे। इस फीचर से टर्न इंडिकेटर्स को फ्लैश करके स्कूटर की लोकेशन का पता लगाया जा सकता है। ये भी पढ़ें- न रजिस्ट्रेशन का झंझट और न ही DL की जरूरत, सिंगल चार्ज पर 60 km तक सरपट दौड़ता है यह ई स्कूटर

एडवांस फीचर्स और अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन

Honda Dio H Smart अपने नाम की तरह सभी एडवांस फीचर्स और स्मार्ट लुक्स के साथ आएगा। होंडा मोटसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने हाल ही में बाजार में अपने सबसे अधिक बिकने वाले स्कूटरों में से एक Activa H-Smart वेरिएंट को लॉन्च किया था। इसमें अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलेंगे।

स्कूटर शुरुआती कीमत 77712 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा

Honda Dio H Smart के इंजन में रियल ड्राइविंग इमिशन (RDE) नॉर्म्स के तहत अपडेट किया गया है। होंडा की वेबसाइट के अनुसार इसे ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक (ODD-2) के तहत तैयार किया गया है। यह स्कूटर शुरुआती कीमत 77,712 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा।

स्कूटर में स्मार्टअनलॉक और फिलर कैप

स्कूटर में स्मार्टअनलॉक, फिलर कैप, बड़ी अंडरसीट स्टोरेज, स्मार्ट Key जैसी सुविधा मिलेंगे। Honda Dio H Smart में एंटी-थेफ्ट सिस्टम दिया गया है। बाजार में उपलब्ध Honda Dio में दिए फीचर्स की बात करें तो इसमें अभी साइड स्टैंड इंजन इनहिबिटर, हैंडलैंप, टेललैंप, एसीजी साइलेंट स्टार्टर और एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन सफर को आरामदायक बनाते हैं। इसमें ऑल फंक्शन स्विच इंटीग्रेटिंग सीट और फ्यूल लिड ओपनर दिया गया है।  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.