Honda Scooter: होंडा ने लॉन्च किया धाकड़ स्कूटर, धांसू फीचर्स से है लैस
Honda ADV 160 Scooter
Honda Scooter: साल 2022 की तरह ही इस साल भी ऑटो कंपनियां एक से बढ़कर एक वाहन पेश करने वाली है। सभी का मकसद लोगों को लुभाना और अपने वाहनों की बिक्री में इजाफा करना है। जिससे उनकी एसेट में और बढ़ोतरी हो। इसी कड़ी में दिग्गज टू व्हीलर निर्माता कंपनी होंडा ने अपना एक नया स्कूटर Honda ADV 160 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर को न्यू कलर थीम और हल्के-फुल्के अपडेट के साथ पेश किया है। मार्केट में इस स्कूटर का डिमांड काफी ज्यादा है। चलिए विस्तार से जानते हैं इस स्कूटर की खासियत और इसकी कीमत के बारे में...
Honda ADV 160 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
होंडा ने अपने इस स्कूटर को 157cc सिंगल-सिलेंडर 4V इंजन के साथ लॉन्च किया है। इसके इंजन 16bhp की पावर और 14.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल के साथ यह स्कूटर उबड़-खाबड़ इलाकों या ये कहें कि खराब रास्तों में ब्लॉक पैटर्न टायर के साथ अच्छी ग्रिप और परफॉर्मेंश देता है।
ये भी पढ़ें: Flipkart Big Saving Days Sale: इन 5 स्मार्टवॉच पर बंपर छूट, जल्द खरीदें
ब्रेकिंग सिस्टम के तौर पर Honda ADV 160 में 240mm डिस्क अप फ्रंट और 220mm डिस्क रियर में मिलता है। इसके अलावा इसमें CBS (कॉम्बी ब्रेक सिस्टम) भी देखने को मिलता है। Showa के सस्पेंशन कंपोनेंट्स को स्कूटर की राइडिंग डायनामिक्स में जोड़ना चाहिए। एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, जिसमें ब्लू बैकलाइटिंग है।
ये भी पढ़ें: बाजार में आया धांसू Electric Scooter, 7 सेकेंड में करेगी हवा से बात
होंडा एडीवी 160 चालक को एक आरामदायक राइडिंग पोजीशन देता है। इसमें चौड़ी सीट्स देखने को मिलती है। इसके अलावा इस स्कूटर में 14 इंच के फ्रंट व्हील्स और 13 इंच के रियर व्हील्स दिए गए हैं। कुल मिलाकर ये स्कूटर सभी को पसंद आने वाला है।
होंडा की इस स्कूटर की कीमत (Honda Scooter)
आपको बता दें कि, कंपनी ने अपने इस धांसू स्कूटर को अभी इंडोनेशिया में लॉन्च किया है। जिसकी कीमत IDR 39.25 मिलियन (लगभग 2.05 लाख रुपये) तक जाती हैं। होंडा ने अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है कि इस स्कूटर को भारतीय मार्केट में कब तक उतारा जाएगा। लेकिन इतना जरूर है कि भारत में इसे लॉन्च होने के बाद अन्य कंपनियों के स्कूटर की बिक्री पर असर डालेगा। भारत में इसका मुकाबला Yamaha Aerox 155 से होगा।
अभी पढ़ें - टेक - ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.